वॉशिंगटन : अमेरिका के ऑरेगन राज्य के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, शनिवार की रात को नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनकारी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के बीच झड़प के दौरान यह घटना हुई.
पुलिस अधिकारियों के एक बयान के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि शनिवार की रात दक्षिणपूर्व के थ्री एवेन्यू और साउथवेस्ट एल्डर स्ट्रीट के इलाके से गोलियों की आवाज सुनी गई. साथ ही बताया गया कि पुलिस अधिकारियों ने अपराध स्थल पर पूरे ब्लॉक को सुरक्षित कर लिया है और घटना की जांच हत्या के रूप में की जा रही है.
पढ़ें- अमेरिका : जैकब ब्लेक को गोली मारे जाने के खिलाफ प्रदर्शन
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शनकारियों और इसके विरोधियों के बीच हिंसा की कुछ घटनाएं हुई हैं. अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया है और गिरफ्तारियां भी हुईं हैं.
बता दें कि अमेरिका के मिनियापोलिस में बीते 25 मई को जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस द्वारा हत्या के बाद नस्लवाद और पुलिस बर्बरता के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.