ETV Bharat / international

सीडीसी की चेतावनी, बढ़ सकती है अमेरिका के अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोविड मरीजों की संख्या - CDC US

अगले चार हफ्तों में अमेरिका में कोविड-19 के मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने और उनकी मौतें होने की संख्या में खासी वृद्धि हो सकती है. पढ़ें पूरी खबर...

cdc
cdc
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 7:28 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका की लोक स्वास्थ्य एजेंसी ने चेतावनी दी है कि अगले चार हफ्तों में देश में कोविड-19 के मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने और उनकी मौतें होने की संख्या में खासी वृद्धि हो सकती है. साथ ही, देश के बड़े हिस्से में सामने आ रहे नये मामले कोविड-19 के अत्यधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप के हैं.

यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने बुधवार को जारी अपने अनुमान में कहा कि छह सितंबर को 9,600 से 33,300 नए कोविड मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा सकता है, वहीं चार सितंबर को समाप्त होने वाले सप्ताह में 3,300 से 12,600 लोगों की मौत हो सकती है.

सीएनएन की खबर के अनुसार देश के दक्षिणी हिस्से में अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है, वहीं कुछ मरीजों को सामान्य दिनों में मिलने वाला इलाज नहीं मिल पा रहा है.

इसमें कहा गया है कि देश का बड़ा हिस्सा कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से जूझ रहा है जो इसके पहले के स्वरूप की तुलना में दोगुना संक्रामक है.

पढ़ें :- अमेरिका में 51 फीसदी से ज्यादा कोरोना संक्रमितों में डेल्टा वायरस का स्वरूप मिला : सीडीसी

सीडीसी ने एक बयान में कहा कि अगले चार हफ्तों में 9,600 से 33,300 नए कोविड मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराए जाने का अनुमान है.

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में कोविड-19 के कुल मामले और इस घातक बीमारी के कारण अब तक हुयी कुल मौतें क्रमशः 3,61,85,761 और 6,18,454 हैं. अमेरिका इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है.

सीडीसी द्वारा बुधवार को प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, कुल अमेरिकी आबादी का 50.1 प्रतिशत यानी 16.6 करोड़ लोगों का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका है.

(पीटीआई-भाषा)

वॉशिंगटन : अमेरिका की लोक स्वास्थ्य एजेंसी ने चेतावनी दी है कि अगले चार हफ्तों में देश में कोविड-19 के मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने और उनकी मौतें होने की संख्या में खासी वृद्धि हो सकती है. साथ ही, देश के बड़े हिस्से में सामने आ रहे नये मामले कोविड-19 के अत्यधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप के हैं.

यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने बुधवार को जारी अपने अनुमान में कहा कि छह सितंबर को 9,600 से 33,300 नए कोविड मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा सकता है, वहीं चार सितंबर को समाप्त होने वाले सप्ताह में 3,300 से 12,600 लोगों की मौत हो सकती है.

सीएनएन की खबर के अनुसार देश के दक्षिणी हिस्से में अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है, वहीं कुछ मरीजों को सामान्य दिनों में मिलने वाला इलाज नहीं मिल पा रहा है.

इसमें कहा गया है कि देश का बड़ा हिस्सा कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से जूझ रहा है जो इसके पहले के स्वरूप की तुलना में दोगुना संक्रामक है.

पढ़ें :- अमेरिका में 51 फीसदी से ज्यादा कोरोना संक्रमितों में डेल्टा वायरस का स्वरूप मिला : सीडीसी

सीडीसी ने एक बयान में कहा कि अगले चार हफ्तों में 9,600 से 33,300 नए कोविड मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराए जाने का अनुमान है.

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में कोविड-19 के कुल मामले और इस घातक बीमारी के कारण अब तक हुयी कुल मौतें क्रमशः 3,61,85,761 और 6,18,454 हैं. अमेरिका इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है.

सीडीसी द्वारा बुधवार को प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, कुल अमेरिकी आबादी का 50.1 प्रतिशत यानी 16.6 करोड़ लोगों का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.