वाशिंगटन : कैपिटोल हिल हिंसा के दौरान अमेरिकी सीनेट के चैंबर (US Senate chamber) में घुसने वाले फ्लोरिडा के व्यक्ति (Florida man) को सोमवार को आठ महीने की जेल की सजा सुनाई गई. पॉल एलार्ड हॉडकिंस ने माफी मांगते हुए कहा कि वह छह जनवरी की अपनी हरकत पर शर्मिंदा है. अभियोजकों ने उसे 18 महीने की सजा देने की अपील की थी.
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की हार के बाद उनके समर्थकों ने कैपिटोल हिल पर कथित रूप से धावा बोल दिया था. प्रदर्शनकारियों में हॉडकिंस भी शामिल था.
पढ़ें- अमेरिका में हिंसा के बाद 15 दिनों की इमरजेंसी, कांग्रेस में बाइडेन की जीत
हॉडकिंस ने न्यायाधीश से कहा, 'अगर मुझे पता होता कि प्रदर्शन इस हद तक पहुंच जाएगा...तो मैं कभी इसमें शामिल नहीं होता. यह मेरा मूर्खतापूर्ण निर्णय था.'
(पीटीआई-भाषा)