ETV Bharat / international

अमेरिका: यहूदी प्रार्थनास्थल में हमला, एक की मौत, तीन घायल - San Diego synagogue shooting

यहूदी धर्मिक स्थल पर एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए.

श्रद्धांजलि देते लोग
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 12:43 PM IST

लॉस एंजिलिस: अमेरिका के कैलिफोर्निया में यहूदी प्रार्थनास्थल पर गोलीबारी की गई. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हमले में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग घायल हो गए.

बता दें, गिरफ्तार किए गए शख्स की शिनाख्त जॉन अर्नेस्ट के रूप में हुई है. उसकी उम्र 19 साल है. पुलिस ने बताया कि वह पिछले महीने पास के शहर में एक मस्जिद में आग लगने की संभावित घटना की भी जांच कर रहे हैं.

इस हमले के पीड़ितों में एक 60 वर्षीय महिला है, जिसकी अस्पताल में ही मौत हो गई. वहीं बाकी के तीन लोगों को गंभीर चोट आई है. एक पीड़ित की उम्र 57 साल है, जिसने अपनी दोनों तर्जनी उंगलियां खो दी हैं. वहीं 34 साल के एक व्यक्ति और एक लड़की भी इस गोलीबारी का शिकार हुए हैं.

पढ़ें: कैटवॉक करते हुए स्टेज पर गिरा मॉडल, हुई मौत

इस घटना के बारे में सैन डिएगो काउंटी के शेरिफ विलियम गोर ने बताया कि 19 वर्षीय जॉन अर्नेस्ट का पहले कोई आधिकारिक क्रिमिनल रिकार्ड नहीं है, न ही उसकी कोई गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने कहा कि उस पर पासओवर के आखिरी दिन पॉवे शहर के चबाड पर एक महिला को मारने और तीन लोगों को घायल करने का आरोप है.

घटना से संबंधित जानकारी देते शेरिफ विलियम गोर. (सौ. APTN)

गोर का कहना है कि उनका विभाग एफबीआई और एस्कॉन्डिडो शहर के साथ मिलकर इस केस की इन्वेस्टीगेशन करेगा. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि इससे पिछले महीने दर-उल-अरकम मस्जिद में हुए हमलों के तार जुड़े हो सकते है.

गौरतलब है, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि 'अभी यह घृणा अपराध प्रतीत हो रहा है. प्रभावित लोगों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और हम इस मामले की पूरी जांच करेंगे.'

लॉस एंजिलिस: अमेरिका के कैलिफोर्निया में यहूदी प्रार्थनास्थल पर गोलीबारी की गई. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हमले में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग घायल हो गए.

बता दें, गिरफ्तार किए गए शख्स की शिनाख्त जॉन अर्नेस्ट के रूप में हुई है. उसकी उम्र 19 साल है. पुलिस ने बताया कि वह पिछले महीने पास के शहर में एक मस्जिद में आग लगने की संभावित घटना की भी जांच कर रहे हैं.

इस हमले के पीड़ितों में एक 60 वर्षीय महिला है, जिसकी अस्पताल में ही मौत हो गई. वहीं बाकी के तीन लोगों को गंभीर चोट आई है. एक पीड़ित की उम्र 57 साल है, जिसने अपनी दोनों तर्जनी उंगलियां खो दी हैं. वहीं 34 साल के एक व्यक्ति और एक लड़की भी इस गोलीबारी का शिकार हुए हैं.

पढ़ें: कैटवॉक करते हुए स्टेज पर गिरा मॉडल, हुई मौत

इस घटना के बारे में सैन डिएगो काउंटी के शेरिफ विलियम गोर ने बताया कि 19 वर्षीय जॉन अर्नेस्ट का पहले कोई आधिकारिक क्रिमिनल रिकार्ड नहीं है, न ही उसकी कोई गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने कहा कि उस पर पासओवर के आखिरी दिन पॉवे शहर के चबाड पर एक महिला को मारने और तीन लोगों को घायल करने का आरोप है.

घटना से संबंधित जानकारी देते शेरिफ विलियम गोर. (सौ. APTN)

गोर का कहना है कि उनका विभाग एफबीआई और एस्कॉन्डिडो शहर के साथ मिलकर इस केस की इन्वेस्टीगेशन करेगा. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि इससे पिछले महीने दर-उल-अरकम मस्जिद में हुए हमलों के तार जुड़े हो सकते है.

गौरतलब है, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि 'अभी यह घृणा अपराध प्रतीत हो रहा है. प्रभावित लोगों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और हम इस मामले की पूरी जांच करेंगे.'

RESTRICTION SUMMARY: MUST CREDIT KGTV, NO ACCESS SAN DIEGO, NO USE US BROADCAST NETWORKS
SHOTLIST:
KGTV - MUST CREDIT KGTV, NO ACCESS SAN DIEGO, NO USE US BROADCAST NETWORKS
Poway - 27 April 2019
1. San Diego County Sheriff William Gore approaching media
2. SOUNDBITE (English) Willam Gore, San Diego County Sheriff:
"The suspect has been widely reported, identified the suspect as John Earnest. Date of birth: Six eight ninety nine. Age 19. A San Diego resident. As best we can tell it had no prior arrest records in San Diego. We're currently preparing search warrants which is a timely process, for the residence, Earnest's residence, for his vehicle and for the mosque in Poway. Pardon me for the synagogue in Poway. We're collecting digital evidence and we're aware of his manifesto which we're in the process of reviewing to determine its validity and authenticity. As you know one person tragically died in the shooting today."
3. Cutaway mid of Gore speaking
4. SOUNDBITE (English) Willam Gore, San Diego County Sheriff:
"We're currently working with the Escondido Police Department and the FBI to determine Earnest's possible involvement in the arson at the mosque in Escondido about a month ago. And the additional, the San Diego Sheriff's Department and the San Diego police department are conducting additional patrols at houses of worship throughout San Diego County."
5. Various of floral tributes
STORYLINE:
Authorities have identified the suspect in a shooting at a synagogue outside San Diego as John Earnest and say he's also being investigated for his possible involvement in a fire at a mosque in a nearby city last month.
San Diego County Sheriff William Gore told reporters Saturday that the 19-year-old had no prior arrests.
He's accused of killing a woman and wounding three others at Chabad of Poway on the last day of Passover.
Gore says his department would work with the FBI and the city of Escondido to investigate Earnest's possible connection to an arson that caused property damage at Dar-ul-Arqam mosque last month but no injuries.
A person who said they are John Earnest wrote an anti-Jewish screed online that contained some elements not to be believed, such as an allegation a YouTube star helped plan and fund the attack.
The post said he was in nursing school and cited the suspects accused of carrying out deadly attacks on mosques in New Zealand last month and a Pittsburgh synagogue last year.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.