ETV Bharat / international

चिली में सैन्य विमान 38 यात्रियों के साथ लापता : वायुसेना - C130 aircraft gone missing in chile

चिली वायुसेना का एक विमान लापता हो गया है. विमान में चालक दल के 17 लोग और 21 यात्री सवार थे. पढ़ें पूरी खबर...

C130 aircraft gone missing in chile
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 10:16 AM IST

सैंटियागो : चिली की वायुसेना ने कहा कि 38 लोगों के साथ उड़ान भरने वाला एक सैन्य विमान सोमवार को लापता हो गया. इस विमान ने देश के दक्षिण से अंटार्कटिका के एक ठिकाने के लिये उड़ान भरी थी.

वायुसेना ने एक बयान में कहा, 'एक सी-130 हरक्यूलिस विमान ने पुंटा एरिनास शहर से शाम चार बजकर 55 मिनट पर 'प्रेसिडेंट एडुआर्डो फ्रेई अंटार्कटिका बेस' के लिए उड़ान भरी थी...इसमें 38 यात्री सफर कर रहे हैं.'

सैंटियागो : चिली की वायुसेना ने कहा कि 38 लोगों के साथ उड़ान भरने वाला एक सैन्य विमान सोमवार को लापता हो गया. इस विमान ने देश के दक्षिण से अंटार्कटिका के एक ठिकाने के लिये उड़ान भरी थी.

वायुसेना ने एक बयान में कहा, 'एक सी-130 हरक्यूलिस विमान ने पुंटा एरिनास शहर से शाम चार बजकर 55 मिनट पर 'प्रेसिडेंट एडुआर्डो फ्रेई अंटार्कटिका बेस' के लिए उड़ान भरी थी...इसमें 38 यात्री सफर कर रहे हैं.'

Intro:Body:

चिली में सैन्य विमान 38 यात्रियों के साथ लापता : वायुसेना

सैंटियागो, 10 दिसंबर (एएफपी) चिली की वायुसेना ने कहा कि 38 लोगों के साथ उड़ान भरने वाला एक सैन्य विमान सोमवार को लापता हो गया. इस विमान ने देश के दक्षिण से अंटार्कटिका के एक ठिकाने के लिये उड़ान भरी थी.



वायुसेना ने एक बयान में कहा, 'एक सी-130 हरक्यूलिस विमान ने पुंटा एरिनास शहर से शाम चार बजकर 55 मिनट पर 'प्रेसिडेंट एडुआर्डो फ्रेई अंटार्कटिका बेस' के लिये उड़ान भरी थी... इसमें 38 यात्री सफर कर रहे हैं.'


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.