ब्रासीलिया : ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो ने अभिनेता और पर्यावरणविद् लियोनार्डो डिकैप्रियो पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि अमेजन के जंगलों में लगी आग के लिए डिकैप्रियो जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि जंगल की आग लियोनार्डो डिकैप्रियो द्वारा वित्त पोषित है.
बोलसोनारो ने शनिवार को ब्रासीलिया में राष्ट्रपति भवन के बाहर समर्थकों से बात करते हुए यह बात कही. उन्होंने डिकैप्रियो पर तंज कसते हुए कहा कि डिकैप्रियो एक अच्छे व्यक्ति हैं, उन्होंने अमेजन में आग लगाने के लिए पैसे दान किए हैं.
इससे पहले गुरुवार को बोलसोनारो ने एक वेबकास्ट के दौरान दावा करते हुए गैरसारकारी संगठनों (NGO) पर आरोप लगाया कि अमेजन में लगी आग के लिए वह संगठन जिम्मेदार हैं. वेबकास्ट में उन्होंने कहा, इन NGO के लोगों ने क्या किया? जो सबसे आसान है, जंगल में आग लगा दी.
गौरतलब है कि बोलसोनारो ने अपने आरोपों को सिद्ध करने के लिए कोई ठोस सुबूत नहीं पेश किए.
बोलसोनारो ने आगे कहा, एक फोटो लेकर और वीडियो बना कर NGO को भेज दीजिए. NGO उसको फैलाता है, ब्राजील के खिलाफ कैंपेन करता है. NGO डिकैप्रियो से संपर्क करता है और डिकैप्रियो इस NGO को 500,000 डॉलर दान कर देते हैं, जिसमें से एक हिस्सा जंगल में आग लगाने वालों के पास चला जाता है.
शनिवार को डिकैप्रियो ने भी राष्ट्रपति बोलसोनारो के आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने बोलसोनारो द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया. उन्होंने जंगलों को बचाने में जुटे ब्राजील के नागरिकों का समर्थन करते हुए कहा, इन जंगलों का भविष्य खतरे में है. मैं उन सभी के साथ हूं जो इसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
डिकैप्रियो ने आगे कहा, जिन संस्थानों पर निशाना साधा गया हमने उनकी वित्तीय सहायता नहीं की.
पढ़ें-अमेजन वर्षावन आग: ब्राजील ने ठुकराई जी7 देशों की मदद, मैक्रों पर साधा निशाना
बता दें कि अक्टूबर 2018 में निर्वाचित बोलसोनारो की अमेजन जंगलों को नहीं बचाने के लिए दुनिया भार में कड़ी आलोचना हुई थी. फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति बोलसोनारो ने अमेजन के जंगलों को बचाने के लिए 20 मिलियन डालर की सहायता को ठुकरा दिया था.