ब्रासीलिया : कोरोना वायरस के संकट दुनिया से पूरी दुनिया जूझ रही है, इसी बीच भारत की तरफ से अधिक प्रभावित देशों को हर संभव मदद दी जा रही है. अमेरिका के बाद अब ब्राजील ने भी भारत को इस मदद के लिए धन्यवाद कहा है.
ब्राजीली राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने हनुमान जंयती पर संजीवनी बूटी से इस दवा की तुलना की है. साथ ही बोल्सोनारो ने पीएम मोदी से एंटी मलेरिया दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन की आपूर्ति जारी रखने की गुहार लगाई है.
ब्राजीली राष्ट्रपति ने कहा कि संकट के इस समय में जिस तरह भारत ने ब्राजील की मदद की है, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा रामायण में हनुमान जी ने राम के भाई लक्ष्मण की जान बचाने के लिए संजीवनी लाकर किया था.
बता दें कि आज देशभर में हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जा रहा है.
ब्राजील : राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने फिर दिया विवादित बयान, बोले - नौकरियां भी जरूरी
आपकों बता दें कि भारत ने मंगलवार को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन के निर्यात से प्रतिबंध हटा लिया है.