वॉशिंगटन : रूस द्वारा तालिबान के जरिये अमेरिकी सैनिकों का कत्ल कराए जाने की खबर पर ट्रंप की प्रतिक्रिया की देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जॉन बोल्टन ने आलोचना की है.
स्थानीय मीडिया से बातचीत में बोल्टन ने कहा कि राष्ट्रपति का यह कहना कि उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं सुना, काफी उल्लेखनीय है.
गौरतलब है कि द न्यूयॉर्क टाइम्स ने शनिवार को खबर प्रकाशित की थी, जिसमें दावा किया गया था कि अमेरिकी खुफिया अधिकारियों का मानना है कि रूस अमेरिकी सैनिकों की हत्या को लेकर तालिबान को ईनाम देने की पेशकश कर रहा है.
हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन खबरों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि खुफिया अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी है कि रूसी अधिकारी गोपनीय तरीके से अफगानिस्तान में तालिबान को अमेरिकी सैनिकों की हत्या करने पर ईनाम देने की पेशकश कर रहे हैं.
ट्रंप ने कहा : अमेरिकी सैनिकों की हत्या पर रूस की ओर से ईनाम रखने की जानकारी नहीं
राष्ट्रपति ने फर्जी समाचार फैलाने के लिए अखबार को लताड़ भी लगाई.
ट्रंप की प्रतिक्रिया पर बोल्टन ने कहा कि राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया से जाहिर है कि उन्होंने अमेरिकी सैनिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी ही नहीं.
बोल्टन ने कहा कि तथ्य यह है कि राष्ट्रपति को इस समाचार के बारे में ट्वीट करने के लिए मजबूर होना पड़ा. यह दिखाता है कि उनका मूल ध्यान सेना की सुरक्षा नहीं है. इसलिए वह कह रहे हैं कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं, तो आप मुझे दोषी भी नहीं ठहरा सकते.
पढ़ें : अफगानिस्तान : तालिबान ने यूएस की खुफिया रिपोर्ट खारिज की
वहीं अमेरिका स्थित रूसी दूतावास ने न्यूयॉर्क टाइम्स के इन आरोपों का खंडन किया है और यह खबर मिलने के बाद राजनयिक मिशन को धमकी मिलने पर ट्रंप प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए कहा है.
इसके अलावा तालिबान के प्रवक्ता ने भी इन सभी आरोपों को यह कहते हुए सिरे से नकारा है कि तालिबान की गतिविधियां किसी भी खुफिया अंग या विदेश से संबंधित नहीं हैं.