ETV Bharat / international

अमेरिका में एक और अश्वेत की मौत, लॉस एंजिलिस में पुलिस ने मारी गोली - man shooted in los angeles

अमेरिका के लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ के सहायकों ने एक अश्वेत व्यक्ति डिजोन किजी को गोली मार दी. पुलिस ने उसे यातायात संबंधी नियम के उल्लंघन के लिये रोका था, जिसपर वह वहां से भागने लगा. पढ़ें विस्तार से..

concept image
concept image
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 2:25 PM IST

लॉस एंजिलिस : लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ के सहायकों ने एक अश्वेत व्यक्ति डिजोन किजी को गोली मार दी, अधिकारियों ने बताया कि गोली लगने से उसकी मौत हो गई.

अधिकारियों और मृतक के संबंधियों का कहना है कि वह साइकिल से जा रहा था और पुलिस ने उसे यातायात संबंधी नियम के उल्लंघन के लिये रोका, जिस पर वह वहां से भागने लगा. इसी दौरान ही उसने एक पुलिसकर्मी को मुक्का मारा. इसके बाद उसका गट्ठर गिर गया, जिसमें एक बंदूक भी था.

गोलीबारी ऐसे समय में हुई है जब विस्कोन्सिन के केनोशा में पुलिस द्वारा एक काले व्यक्ति जैकब ब्लेक को गोली मारने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर नस्ली, न्याय और पुलिस में सुधार को लेकर बहस छिड़ी हुई है. गोली लगने की वजह से ब्लेक को लकवा मार गया है.

पढ़ें- अमेरिका: पोर्टलैंड में विरोध प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से एक की मौत

दक्षिणी लॉस एंजिलिस क्षेत्र में सोमवार रात प्रदर्शनकारियों ने एक मार्च निकाला, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया और ये मार्च करते हुए गोलीबारी घटनास्थल के निकट शेरिफ कार्यालय तक गए. इस दौरान जब तक न्याय नहीं, तब तक शांति नहीं के नारे भी लग रहे थे.

लॉस एंजिलिस : लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ के सहायकों ने एक अश्वेत व्यक्ति डिजोन किजी को गोली मार दी, अधिकारियों ने बताया कि गोली लगने से उसकी मौत हो गई.

अधिकारियों और मृतक के संबंधियों का कहना है कि वह साइकिल से जा रहा था और पुलिस ने उसे यातायात संबंधी नियम के उल्लंघन के लिये रोका, जिस पर वह वहां से भागने लगा. इसी दौरान ही उसने एक पुलिसकर्मी को मुक्का मारा. इसके बाद उसका गट्ठर गिर गया, जिसमें एक बंदूक भी था.

गोलीबारी ऐसे समय में हुई है जब विस्कोन्सिन के केनोशा में पुलिस द्वारा एक काले व्यक्ति जैकब ब्लेक को गोली मारने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर नस्ली, न्याय और पुलिस में सुधार को लेकर बहस छिड़ी हुई है. गोली लगने की वजह से ब्लेक को लकवा मार गया है.

पढ़ें- अमेरिका: पोर्टलैंड में विरोध प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से एक की मौत

दक्षिणी लॉस एंजिलिस क्षेत्र में सोमवार रात प्रदर्शनकारियों ने एक मार्च निकाला, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया और ये मार्च करते हुए गोलीबारी घटनास्थल के निकट शेरिफ कार्यालय तक गए. इस दौरान जब तक न्याय नहीं, तब तक शांति नहीं के नारे भी लग रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.