ETV Bharat / international

ट्रंप के दोबारा न चुने जाने पर 9/11 जैसा हमला फिर हो सकता है : लादेन की भतीजी

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 9:11 AM IST

Updated : Sep 7, 2020, 9:49 AM IST

आतंकी संगठन अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को साल 2011 में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में मार गिराया गया था. यह कार्रवाई पाकिस्तान में की गई थी. हालांकि, लादेन की भतीजी नूर बिन लादिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुखर समर्थक हैं. नूर चाहती हैं कि ट्रंप राष्ट्रपति के रूप में दोबारा चुन कर आएं.

ट्रंप पर लादेन की भतीजी
ट्रंप पर लादेन की भतीजी

न्यूयॉर्क : आतंकी संगठन अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन की भतीजी नूर बिन लादिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया है. नूर को लगता है कि ट्रंप अमेरिका और पश्चिमी सभ्यता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा है कि ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति बनना चाहिए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लादेन की भतीजी नूर ने दावा किया है कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन जीतते हैं तो 9/11 जैसा एक और हमला हो सकता है.

नूर के बयान के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि ओसामा परिवार के सदस्य 'Laden' के बजाय अब 'Ladin' उच्चारण का उपयोग करते हैं.

स्विट्जरलैंड में रहने वाली नूर बिन लादिन ने कहा, 'ओबामा-बाइडेन प्रशासन में आईएसआईएस का जन्म हुआ था, उन्हें यूरोप में पहुंचा दिया. ट्रंप ने आतंकवादियों को जड़ से खत्म करने के लिए विदेशी खतरों से अमेरिका की रक्षा की है. आतंकियों द्वारा हमला करने से पहले ही वह उन्हें प्रतिबंधित कर देते हैं.

न्यूयॉर्क पोस्ट के साथ अपने पहले इंटरव्यू में नूर ने यह भी कहा कि वह हमेशा दिल से एक अमेरिकी रही हैं. उन्होंने आगामी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को समर्थन देते हुए उनकी तारीफ की.

उन्होंने कहा, 'ट्रंप को फिर से चुना जाना चाहिए. यह अमेरिका और पश्चिमी सभ्यता के भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण है. मैं पूरी ईमानदारी से उनके समर्पण और लोगों के लिए काम की प्रशंसा करती हूं.'

इस साल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में होगा. यह एक सदी से अधिक समय बाद महामारी के दौरान होने वाला पहला अमेरिकी चुनाव होगा. उम्मीद की जा रही है कि इस चुनाव मेल वोटिंग (mail voting) में भारी उछाल आएगा.

राष्ट्रपति ट्रंप ने बार-बार मेल वोटिंग के खिलाफ आवाज उठाई है. उनका कहना है कि बिना प्रूफ के वोटिंग, व्यापक मतदाता धोखाधड़ी का कारण बनेगा.

न्यूयॉर्क : आतंकी संगठन अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन की भतीजी नूर बिन लादिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया है. नूर को लगता है कि ट्रंप अमेरिका और पश्चिमी सभ्यता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा है कि ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति बनना चाहिए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लादेन की भतीजी नूर ने दावा किया है कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन जीतते हैं तो 9/11 जैसा एक और हमला हो सकता है.

नूर के बयान के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि ओसामा परिवार के सदस्य 'Laden' के बजाय अब 'Ladin' उच्चारण का उपयोग करते हैं.

स्विट्जरलैंड में रहने वाली नूर बिन लादिन ने कहा, 'ओबामा-बाइडेन प्रशासन में आईएसआईएस का जन्म हुआ था, उन्हें यूरोप में पहुंचा दिया. ट्रंप ने आतंकवादियों को जड़ से खत्म करने के लिए विदेशी खतरों से अमेरिका की रक्षा की है. आतंकियों द्वारा हमला करने से पहले ही वह उन्हें प्रतिबंधित कर देते हैं.

न्यूयॉर्क पोस्ट के साथ अपने पहले इंटरव्यू में नूर ने यह भी कहा कि वह हमेशा दिल से एक अमेरिकी रही हैं. उन्होंने आगामी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को समर्थन देते हुए उनकी तारीफ की.

उन्होंने कहा, 'ट्रंप को फिर से चुना जाना चाहिए. यह अमेरिका और पश्चिमी सभ्यता के भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण है. मैं पूरी ईमानदारी से उनके समर्पण और लोगों के लिए काम की प्रशंसा करती हूं.'

इस साल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में होगा. यह एक सदी से अधिक समय बाद महामारी के दौरान होने वाला पहला अमेरिकी चुनाव होगा. उम्मीद की जा रही है कि इस चुनाव मेल वोटिंग (mail voting) में भारी उछाल आएगा.

राष्ट्रपति ट्रंप ने बार-बार मेल वोटिंग के खिलाफ आवाज उठाई है. उनका कहना है कि बिना प्रूफ के वोटिंग, व्यापक मतदाता धोखाधड़ी का कारण बनेगा.

Last Updated : Sep 7, 2020, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.