ETV Bharat / international

बाइडेन ने की कमला हैरिस की तारीफ, बताया 'प्रतिभाशाली' - bidden wrote genius for kamla harris

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के दावेदार जो बाइडेन उप राष्ट्रपति पद के लिए अपनी पसंद के बारे में मंगलवार को भी चुप्पी साधे रहे. हालांकि एक उम्मीदवार को लेकर वह खुलकर बोलने को तैयार थे और यह उम्मीदवार हैं कमला हैरिस. पढ़ें पूरी खबर...

कमला हैरिस के लिए लिखा प्रतिभाशाली
कमला हैरिस के लिए लिखा प्रतिभाशाली
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 3:54 PM IST

विलमिंगटन : डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के दावेदार जो बाइडेन उप राष्ट्रपति पद के लिए अपनी पसंद के बारे में मंगलवार को भी चुप्पी साधे रहे. हालांकि एक उम्मीदवार को लेकर वह खुलकर बोलने को तैयार थे और यह उम्मीदवार हैं कमला हैरिस.

संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बाइडेन के पास जो दस्तावेज थे, वह एपी की तस्वीर में कैद हो गए. इनमें हैरिस का नाम शीर्ष की ओर लाया गया था और फिर पांच बिंदु लिखे गए थे.

इनमें लिखा था, 'द्वेष मत पालो', 'मेरे और जिल के साथ प्रचार करो', 'प्रतिभाशाली', 'अभियान में मददगार' तथा 'उनके (महिला) प्रति सम्मान'.

बाइडेन सार्वजनिक तौर पर भी पहले कई बार हैरिस की प्रशंसा कर चुके हैं. लेकिन अब ये राय इसलिए महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि पोलिटिको ने हाल में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें बताया था कि बाइडेन के करीबी मित्र तथा उप राष्ट्रपति पुनरीक्षण समिति के सह अध्यक्ष सीनेटर क्रिस डोड हैरिस के सख्त भाषण देने को लेकर चिंतित हैं और इस बात को लेकर भी परेशान हैं कि हैरिस ने इसके लिए अफसोस भी नहीं जताया.

यह भी पढ़ें - अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहली बहस 29 सितंबर को होगी

विलमिंगटन : डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के दावेदार जो बाइडेन उप राष्ट्रपति पद के लिए अपनी पसंद के बारे में मंगलवार को भी चुप्पी साधे रहे. हालांकि एक उम्मीदवार को लेकर वह खुलकर बोलने को तैयार थे और यह उम्मीदवार हैं कमला हैरिस.

संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बाइडेन के पास जो दस्तावेज थे, वह एपी की तस्वीर में कैद हो गए. इनमें हैरिस का नाम शीर्ष की ओर लाया गया था और फिर पांच बिंदु लिखे गए थे.

इनमें लिखा था, 'द्वेष मत पालो', 'मेरे और जिल के साथ प्रचार करो', 'प्रतिभाशाली', 'अभियान में मददगार' तथा 'उनके (महिला) प्रति सम्मान'.

बाइडेन सार्वजनिक तौर पर भी पहले कई बार हैरिस की प्रशंसा कर चुके हैं. लेकिन अब ये राय इसलिए महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि पोलिटिको ने हाल में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें बताया था कि बाइडेन के करीबी मित्र तथा उप राष्ट्रपति पुनरीक्षण समिति के सह अध्यक्ष सीनेटर क्रिस डोड हैरिस के सख्त भाषण देने को लेकर चिंतित हैं और इस बात को लेकर भी परेशान हैं कि हैरिस ने इसके लिए अफसोस भी नहीं जताया.

यह भी पढ़ें - अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहली बहस 29 सितंबर को होगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.