वॉशिंगटन : अमेरिका चुनाव के नतीजे आने में समय लग रहा है. इस पर राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि लोकतंत्र कई बार उलझावपूर्ण हो जाता है इसलिए धैर्य रखने की जरूरत होती है. बाइडेन ने अमेरिकियों से मतों की गिनती पूरी होने तक शांत रहने और धैर्यपूर्वक इंतजार करने की अपील की.
ह्वाइट हाउस पहुंचने के 270 वोट के जादूई आंकड़े से बाइडेन केवल छह ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ दूर हैं. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 214 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ मिले हैं.
डेलावेयर में एक संवाददाता सम्मेलन में बाइडेन ने गुरुवार को कहा अमेरिका में वोट एक पवित्र चीज़ है. इसके जरिए ही देश के लोग अपनी इच्छाएं जाहिर करते हैं. किसी और चीज से नहीं मतदाताओं की इच्छा से ही अमेरिका का राष्ट्रपति चुना जाता है. इसलिए हर एक मत की गिनती होनी चाहिए और यही किया जा रहा है. उन्होंने कहा 'लोकतंत्र कई बार उलझावपूर्ण हो जाता है इसलिए थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- ट्रंप को अटॉर्नी जनरल की दो टूक- राष्ट्रपति जनता चुनती है, उसकी इच्छा सुनी जाएगी
240 साल से अधिक समय से इस धैर्य को एक ऐसी शासन प्रणाली से सम्मानित किया जा रहा है, जिससे दुनिया ईर्ष्या करती है. अभी चीजें जैसी हैं, हम ऐसा ही अच्छा महसूस करते रहेंगे.साथ ही बाइडेन ने मतगणना पूरी होने पर अपनी जीत का विश्वास व्यक्त किया. बाइडेन के साथ उप राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस भी मौजूद थीं.
यह भी पढ़ें- लंबी खिंच सकती है बाइडेन-ट्रंप की रेस, 6 प्रमुख राज्यों में मतगणना जारी