ETV Bharat / international

बाइडेन ने सार्वजनिक रूप से लगवाया कोविड-19 का टीका

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 9:25 AM IST

जो बाइडेन ने कोरोना का टीका लगवाया है और लोगों से भी अपील की है कि वो टीका जरूर लगवाएं, ये जरूरी है. इसका सीधा प्रसारण किया गया.

Biden publishes
जो बाइडेन

वॉशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को सार्वजनिक रूप से कोविड-19 का टीका लगवाया. बाइडेन ने कहा कि वह सार्वजनिक रूप से टीका लगवाकर लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि टीका उपलब्ध होने पर उन्हें टीकाकरण के लिए तैयार रहना चाहिए.

बाइडेन ने फाइजर-बायोएनटेक के टीके की पहली खुराक क्रिस्टियाना केयर अस्पताल में ली. उन्होंने कहा, मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि टीका उपलब्ध होने पर अब उन्हें टीकाकरण के लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए. इसमें चिंतित होने वाली कोई बात नहीं है. क्रिस्टियाना केयर अस्पताल में नर्स और कर्मचारी स्वास्थ्य सेवाओं की प्रमुख ताबा मासा ने बाइडेन को टीका लगाया.

Biden publishes
जो बाइडेन ने ट्वीट किया

पढ़ें: कई देशों ने कोरोना वायरस के नए प्रकार के डर से ब्रिटेन की उड़ानों पर रोक लगाई

बाइडेन ने ट्वीट किया, आज मैंने कोविड-19 का टीका लगवाया. उन वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को शुक्रिया, जिन्होंने इसे संभव बनाने के लिए अथक मेहनत की. इसके लिए हम सभी आपके आभारी रहेंगे. उन्होंने कहा, अमेरिकी लोग यह जान लें कि चिंता की कोई बात नहीं है. मैं आपसे अपील करता हूं कि जब भी टीका उपलब्ध हो, आप इसे लगवाएं.

बाइडेन के टीकाकरण के बाद नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ट्वीट किया, एक नेता को ऐसे ही काम करना चाहिए. कमला हैरिस अगले सप्ताह सार्वजनिक रूप से टीका लगवाएंगी.

वॉशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को सार्वजनिक रूप से कोविड-19 का टीका लगवाया. बाइडेन ने कहा कि वह सार्वजनिक रूप से टीका लगवाकर लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि टीका उपलब्ध होने पर उन्हें टीकाकरण के लिए तैयार रहना चाहिए.

बाइडेन ने फाइजर-बायोएनटेक के टीके की पहली खुराक क्रिस्टियाना केयर अस्पताल में ली. उन्होंने कहा, मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि टीका उपलब्ध होने पर अब उन्हें टीकाकरण के लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए. इसमें चिंतित होने वाली कोई बात नहीं है. क्रिस्टियाना केयर अस्पताल में नर्स और कर्मचारी स्वास्थ्य सेवाओं की प्रमुख ताबा मासा ने बाइडेन को टीका लगाया.

Biden publishes
जो बाइडेन ने ट्वीट किया

पढ़ें: कई देशों ने कोरोना वायरस के नए प्रकार के डर से ब्रिटेन की उड़ानों पर रोक लगाई

बाइडेन ने ट्वीट किया, आज मैंने कोविड-19 का टीका लगवाया. उन वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को शुक्रिया, जिन्होंने इसे संभव बनाने के लिए अथक मेहनत की. इसके लिए हम सभी आपके आभारी रहेंगे. उन्होंने कहा, अमेरिकी लोग यह जान लें कि चिंता की कोई बात नहीं है. मैं आपसे अपील करता हूं कि जब भी टीका उपलब्ध हो, आप इसे लगवाएं.

बाइडेन के टीकाकरण के बाद नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ट्वीट किया, एक नेता को ऐसे ही काम करना चाहिए. कमला हैरिस अगले सप्ताह सार्वजनिक रूप से टीका लगवाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.