ETV Bharat / international

बाइडेन ने किया बड़ा एलान, इस दिन से वयस्क लोगों को लग सकता है टीका

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 11:00 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी युवाओं के लिए बड़ा एलान किया है. उन्होने दावा किया है कि एक मई तक सभी वयस्क अमेरिकी लोग कोविड-19 टीकाकरण के लिए पात्र हो जाएंगे. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यह बात राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में कही. पढ़िए, जो बाइडेन ने और क्या खास बात कही अपने संबोधन में...

फोटो
फोटो

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि एक मई तक सभी वयस्क अमेरिकी लोग कोविड-19 टीकाकरण के लिए पात्र हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस चार जुलाई तक हालात को सामान्य बनाने की दिशा में बढ़ाया गया यह कदम है. कहा जा सकत है कि 1 मई से अमेरिका में हर कोई वैक्सीनेशन करवा सकेगा.

जनवरी में पदभार संभालने के बाद राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में बाइडेन ने टीकाकरण मुहिम में मदद करने के लिए चार हजार से अधिक जवानों की तैनाती की घोषणा की, जिसके साथ इस अभियान में तैनात किए गए सैनिकों की संख्या छह हजार से अधिक हो गई है.

राष्ट्र के नाम संबोधन के लिए बाइडेन ने बीते कल बृहस्पतिवार यानि कल 11 मार्च का दिन चुना. बता दें कि एक वर्ष पहले, इसी दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया था.

बाइडेन का राष्ट्र के नाम यह पहला संबोधन बीस मिनट से कुछ अधिक समय तक चला. अपने भाषन में उन्होंने कहा, 'मेरे साथी अमेरिकीवासी, आप सभी जानना चाहते हैं सब कुछ सामान्य कब होगा. तो सच यह है कि हालात और जीवन फिर से सामान्य होगा, अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने का एक ही तरीका है. वायरस को हराना. लेकिन यह एक बहुत ही जटिल अभियान है.'

उन्होंने कहा कि अमेरिका का राष्ट्रपति होने के नाते वह हर शक्ति का इस्तेमाल कर रहे हैं और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. बाइडेन ने कहा, 'ईश्वर का आभार है कि हमने अब कुछ प्रगति की है.'

यह भी पढ़ें : बाइडेन ने देश में भारतवंशियों के अभूतपूर्व योगदान को स्वीकारा : ह्वाइट हाउस प्रवक्ता

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार तक अमेरिका में कोविड-19 के कारण 5,27,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और यह आंकड़ा प्रथम विश्व युद्ध, द्वितीय विश्व युद्ध, वियतनाम युद्ध और 9/11 के आतंकवादी हमले में मरने वाले कुल लोगों की संख्या से अधिक है.

जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका है, जहां संक्रमण के कुल 29,1,50,068 मामले हैं तथा इससे मरने वालों की संख्या 5,29,102 है.

बाइडेन ने कहा कि अपने कार्यकाल के पहले सौ दिन में दस करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य उनके कार्यकाल के 60वें दिन ही पूरा होने जा रहा है. सभी वयस्क अमेरिकी लोग एक मई तक टीका लगवाने के लिए पात्र हो जांएगे. यह अनुमान से कहीं पहले हो रहा है.'

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि एक मई तक सभी वयस्क अमेरिकी लोग कोविड-19 टीकाकरण के लिए पात्र हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस चार जुलाई तक हालात को सामान्य बनाने की दिशा में बढ़ाया गया यह कदम है. कहा जा सकत है कि 1 मई से अमेरिका में हर कोई वैक्सीनेशन करवा सकेगा.

जनवरी में पदभार संभालने के बाद राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में बाइडेन ने टीकाकरण मुहिम में मदद करने के लिए चार हजार से अधिक जवानों की तैनाती की घोषणा की, जिसके साथ इस अभियान में तैनात किए गए सैनिकों की संख्या छह हजार से अधिक हो गई है.

राष्ट्र के नाम संबोधन के लिए बाइडेन ने बीते कल बृहस्पतिवार यानि कल 11 मार्च का दिन चुना. बता दें कि एक वर्ष पहले, इसी दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया था.

बाइडेन का राष्ट्र के नाम यह पहला संबोधन बीस मिनट से कुछ अधिक समय तक चला. अपने भाषन में उन्होंने कहा, 'मेरे साथी अमेरिकीवासी, आप सभी जानना चाहते हैं सब कुछ सामान्य कब होगा. तो सच यह है कि हालात और जीवन फिर से सामान्य होगा, अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने का एक ही तरीका है. वायरस को हराना. लेकिन यह एक बहुत ही जटिल अभियान है.'

उन्होंने कहा कि अमेरिका का राष्ट्रपति होने के नाते वह हर शक्ति का इस्तेमाल कर रहे हैं और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. बाइडेन ने कहा, 'ईश्वर का आभार है कि हमने अब कुछ प्रगति की है.'

यह भी पढ़ें : बाइडेन ने देश में भारतवंशियों के अभूतपूर्व योगदान को स्वीकारा : ह्वाइट हाउस प्रवक्ता

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार तक अमेरिका में कोविड-19 के कारण 5,27,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और यह आंकड़ा प्रथम विश्व युद्ध, द्वितीय विश्व युद्ध, वियतनाम युद्ध और 9/11 के आतंकवादी हमले में मरने वाले कुल लोगों की संख्या से अधिक है.

जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका है, जहां संक्रमण के कुल 29,1,50,068 मामले हैं तथा इससे मरने वालों की संख्या 5,29,102 है.

बाइडेन ने कहा कि अपने कार्यकाल के पहले सौ दिन में दस करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य उनके कार्यकाल के 60वें दिन ही पूरा होने जा रहा है. सभी वयस्क अमेरिकी लोग एक मई तक टीका लगवाने के लिए पात्र हो जांएगे. यह अनुमान से कहीं पहले हो रहा है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.