वॉशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि डॉ. एंथनी फाउची मुख्य चिकित्सा सलाहकार रहेंगे और उनकी कोविड-19 परामर्श टीम के सदस्य होंगे.
'सीएनएन' के जेक टैपर को गुरुवार को दिए एक साक्षात्कार में बाइडेन ने यह बयान दिया.
बाइडेन ने कहा कि उन्होंने फाउची से कोविड-19 के किसी भी टीके पर विश्वास का वातावरण बनाने और वायरस से निपटने के लिए 'आर्थिक गतिविधियों को बंद नहीं करने' की जरूरत पर बात की है.
पढ़ें : कोरोना : ट्रंप ने डॉ. फाउची और अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञों को 'बेवकूफ' कहा
बाइडेन ने कहा कि वह टीके के सुरक्षित होने की बात साबित करने के लिए उसे सार्वजनिक रूप से पेश करने को लेकर 'खुश' होंगे.