ETV Bharat / international

बाइडेन के कुत्ते चैंप की मौत -

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ( Joe Biden) ने शनिवार को बताया कि उनके कुत्ते 'चैंप' (IChamp) की घर में मौत हो गइ है.

चैंप की मौत
चैंप की मौत
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 3:01 AM IST

विलमिंगटन (अमेरिका) : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ( Joe Biden) ने शनिवार को बताया कि उनके कुत्ते 'चैंप' (IChamp) की घर में मौत हो गइ है. जर्मन शेफर्ड (German shepherd) नस्ल का यह कुत्ता 13 वर्ष का था.

बाइडेन और उनकर पत्नी जिल बाइडेन ने एक बयान में कहा कि 13वर्षों से वह हम सबका चहेता साथी था और पूरा बाइडेन परिवार उससे बहुत प्यार करता था. बाइडेन का यह बयान राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर डाला गया है. परिवार डेलवेयर के विलमिंगटन में अपने घर में सप्ताहांत मना रहा है.

यह भी पढ़ें- बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में टीकों की दी गईं 30 करोड़ खुराकें

बयान में कहा गया कि हमारे सबसे खुशी के पलों में और दुख के दिन में वह हमारे साथ था और हमारी किसी भी अव्यक्त भावना को वह समझ जाता था. चैंप की मौत के बाद परिवार में जर्मन शेफर्ड नस्ल का एक कुत्ता 'मेजर' है जो बाइडेन परिवार में 2018 में शामिल हुआ था.

(पीटीआई भाषा)

विलमिंगटन (अमेरिका) : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ( Joe Biden) ने शनिवार को बताया कि उनके कुत्ते 'चैंप' (IChamp) की घर में मौत हो गइ है. जर्मन शेफर्ड (German shepherd) नस्ल का यह कुत्ता 13 वर्ष का था.

बाइडेन और उनकर पत्नी जिल बाइडेन ने एक बयान में कहा कि 13वर्षों से वह हम सबका चहेता साथी था और पूरा बाइडेन परिवार उससे बहुत प्यार करता था. बाइडेन का यह बयान राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर डाला गया है. परिवार डेलवेयर के विलमिंगटन में अपने घर में सप्ताहांत मना रहा है.

यह भी पढ़ें- बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में टीकों की दी गईं 30 करोड़ खुराकें

बयान में कहा गया कि हमारे सबसे खुशी के पलों में और दुख के दिन में वह हमारे साथ था और हमारी किसी भी अव्यक्त भावना को वह समझ जाता था. चैंप की मौत के बाद परिवार में जर्मन शेफर्ड नस्ल का एक कुत्ता 'मेजर' है जो बाइडेन परिवार में 2018 में शामिल हुआ था.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.