वाशिंगटन : अमेरिकी शहर मिनीपोलिस में पुलिस हिरासत में जॉर्ज फ्लोयड नामक अश्वेत व्यक्ति की मौत के बाद लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं और इस दौरान लूटपाट, हिंसा तथा आगजनी की घटनाएं भी हो रही हैं.
फ्लोयड की मौत से जुड़ी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के खिलाफ लोगों का आक्रोश भड़क गया. इस वीडियो में एक पुलिस अधिकारी अपने घुटने से फ्लोयड की गर्दन को दबाए दिखता है और धीरे-धीरे हथकड़ी लगे इस व्यक्ति की सांस थम जाती है तथा उसका हिलना-डुलना बंद हो जाता है.
यह वीडियो एक राहगीर ने बनाया था.
बाइडेन ने प्रदर्शनों के दौरान हो रही हिंसा की निंदा करते हुए शनिवार रात एक बयान में कहा, 'प्रदर्शन ऐसा होना चाहिए जिससे प्रदर्शन के उद्देश्य का महत्व कम न हो. यह ऐसा नहीं होना चाहिए जिससे प्रदर्शन कर रहे लोग अपने उद्देश्य से भटक जाएं.'
मिनीपोलिस में अधिकारियों ने कहा कि वे अब हिंसक प्रदर्शनों को रोकने में सफल हो गए हैं.