वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन राज्यों तथा स्थानीय प्रशासनों से कोविड-19 रोधी टीका न लगवाने वाले निवासियों को टीका लगवाने के बदले में 100 डॉलर की पेशकश करने के लिए कह रहे हैं.
देश के कई हिस्सों में टीकाकरण की दर तेज करने की बाइडेन की नयी योजना के तहत टीका लगवाने के बदले में नकद राशि देने की पेशकश दी गयी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि 100 डॉलर के इनाम से टीकाकरण को अहम गति मिलेगी. व्हाइट हाउस ने कहा कि क्रोगर ग्रॉसरी स्टोर श्रृंखला ने यह प्रयोग किया और कर्मचारियों के बीच टीकाकरण की दर 50 प्रतिशत से बढ़कर 75 प्रतिशत होते देखा. न्यू मेक्सिको, ओहायो और कोलराडो ने पहले ही यह प्रयोग किया है.
इसे भी पढ़ें : फ्लोरिडा में कहर बरपा रहा 'डेल्टा,' आपात स्थिति की घोषणा की उठी मांग
बाइडेन ने कहा कि राज्य और स्थानीय प्रशासन इस कार्यक्रम के लिए इनामी राशि अपने कोविड राहत कोष से ले सकते हैं.