वॉशिंगटन : अमेरिकी प्रशासन अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर बढ़ती मानवीय तथा राजनीतिक चुनौती से निपटने के लिए लगातार काम कर रहा है.
आव्रजकों की बढ़ती संख्या के बीच प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि यह स्थिति बाइडेन को विरासत में मिली है. उनका कहना है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आव्रजन प्रणाली को बहुत कमजोर कर दिया, जिसकी वजह से यह स्थिति आई है.
पढ़ें : अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने की पीएम मोदी से मुलाकात
बाइडेन ने ह्वाइट हाउस में कहा कि वह किसा दिन सीमा पर जरूर जाएंगे और उन्हें पता है कि सीमा केंद्रों पर क्या चल रहा है. बाइडेन ने कहा काफी कुछ किया जा रहा है, जिसमें पूर्व व्यवस्था को फिर से बहाल किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं.