ट्यूनिस : ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिस स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर हुए आत्मघाती हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए. ट्यूनीशिया के गृह मंत्रालय ने बताया कि धमाका अति सुरक्षित बर्जेस डू लाक जिले में शुक्रवार को दोपहर के समय हुआ जिसके बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया.
मंत्रालय की विज्ञप्ति के मुताबिक 'दो लोगों ने अमेरिकी दूतावास को जाने वाली सड़क पर तैनात सुरक्षा गश्ती दल को निशाना बनाया.' तत्काल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने बताया कि हमलावर इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और जब दूतावास के नजदीक तैनात अधिकारी उनकी ओर बढ़े तो उन्होंने धमाका कर दिया.
अफगानिस्तान : आईएस का काबुल में हमला, 32 लोगों की मौत
मंत्रालय ने शुरुआत में बताया कि दोनों हमलावर मारे गए हैं और धमाके में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इसने बाद में घोषणा की कि घायल पुलिसकर्मियों में से लेफ्टिनेंट तौफीक मोहम्मद अल निसाउ की मौत हो गई.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 की क्रांति के बाद से ही ट्यूनीशिया जेहादी गतिविधियों का सामना कर रहा है और हमलों में अनेक सुरक्षाकर्मी, नागरिक और विदेशी पर्यटक मारे जा चुके हैं.