वॉशिंगटन : अमेरिका में संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची ने कहा कि पूरे विश्व में कोविड-19 का टीका उपलब्ध कराने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ अमेरिका मिलकर काम करेगा.
उन्होंने कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका विश्व स्वास्थ्य संगठन में अमेरिकी कर्मचारियों की संख्या को कम करने पर भी रोक लगा देगा और इसके लिए अपने वित्तीय दायित्वों का भुगतान करेगा.
महामारी विशेषज्ञ एंथनी फाउची ने डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड को बताया कि राष्ट्रपति एक निदेश-पत्र जारी करेंगे, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका के कोवैक्स सुविधा में शामिल होने के बारे में जानकारी होगी. कोवाक्स पहल में 150 से अधिक देश शामिल हुए हैं, जिसमें धनी देश संभावित टीके को खरीदने और गरीब देशों की पहुंच में इसे लाने के लिए धन की मदद करने को राजी हुए हैं.
पढ़ें :- कोवैक्स पहल : 190 देशों को उपलब्ध कराई जाएगी टीकों की 200 करोड़ खुराक
फाउची ने यह भी कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका कोवैक्स का समर्थन करेगा, जो दुनियाभर के देशों में कोरोना वायरस के लिए नैदानिक उपकरण और उपचार वितरित करने पर भी ध्यान केंद्रित करता है.