वाशिंगटन : अमेरिका ने आव्रजकों को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला किया है। इसके तहत जीवन बीमा रहित और चिकित्सा बिलों के भुगतान में असमर्थ आव्रजकों को देश में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को यह घोषणा की.
अमेरिकी प्रशासन का यह फैसला तीन नवंबर से प्रभावी होगा. ट्रम्प की एक अधिघोषणा के अनुसार काउंसिल अधिकारियों को केवल उन्हीं संभावित आव्रजकों को वीजा जारी करने की अनुमति दी जाएगी, जो यह साबित कर सकते हैं कि वे अमेरिकी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली पर बोझ नहीं डालेंगे.
ये भी पढ़ेंः यूक्रेन को 150 टैंक रोधी मिसाइल बेचेगा अमेरिका, सौदा हुआ मंजूर
अधिघोषणा के मुताबिक, 'इस देश में प्रवेश करने वाले आव्रजकों को हमारी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली पर और अधिक बोझ नहीं डालना चाहिए तथा अमेरिकी करदाताओं को और अधिक परेशान नहीं करना चाहिए.'