ETV Bharat / international

अमेरिका ने उत्तराखंड में आई आपदा पर दुख व्यक्त किया, घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की - US on Uttarakhand

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने उत्तराखंड में हिमखंड टूटने की घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है.

नेड प्राइस
नेड प्राइस
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 8:53 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका ने उत्तराखंड में हिमखंड टूटने की घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने संवाददाताओं से कहा, 'इस चुनौतीपूर्ण वक्त में हमारी संवेदनाएं हमारे भारतीय मित्रों और साझेदारों के साथ हैं. इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों और मित्रों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हैं और हम बचाव कार्यों की सफलता तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की उम्मीद करते हैं.'

गौरतलब है कि उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को नंदा देवी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूट गया था जिससे अलकनंदा नदी में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी. इस आपदा में मरने वालों की संख्या 18 तक पहुंच गई है जबकि 202 अन्य लोग लापता हैं.

पढ़ें - संवैधानिकता पर बहस के साथ ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया पर होगी सुनवाई

सांसद टोनी कार्डेनास ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत के लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. हम जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी प्रभावों को देख रहे हैं. यह ऐसा संकट नहीं है, जिसकी हम अनदेखी कर सकें. इस ओर कदम उठाए जाने की जरूरत है.'

वॉशिंगटन : अमेरिका ने उत्तराखंड में हिमखंड टूटने की घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने संवाददाताओं से कहा, 'इस चुनौतीपूर्ण वक्त में हमारी संवेदनाएं हमारे भारतीय मित्रों और साझेदारों के साथ हैं. इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों और मित्रों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हैं और हम बचाव कार्यों की सफलता तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की उम्मीद करते हैं.'

गौरतलब है कि उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को नंदा देवी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूट गया था जिससे अलकनंदा नदी में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी. इस आपदा में मरने वालों की संख्या 18 तक पहुंच गई है जबकि 202 अन्य लोग लापता हैं.

पढ़ें - संवैधानिकता पर बहस के साथ ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया पर होगी सुनवाई

सांसद टोनी कार्डेनास ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत के लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. हम जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी प्रभावों को देख रहे हैं. यह ऐसा संकट नहीं है, जिसकी हम अनदेखी कर सकें. इस ओर कदम उठाए जाने की जरूरत है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.