ETV Bharat / international

अमेरिका में एक और अश्वेत की मौत, पुलिस पर बर्बरता के आरोप - एक और अश्वेत की मौत

अमेरिका के न्यूयॉर्क में पुलिस के साथ मुठभेड़ के सात दिन के बाद अश्वेत व्यक्ति डैनियल प्रूड की मृत्यु हो गई. प्रूड के परिवार ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर पुलिस की कथित बर्बरता का वीडियो जारी किया है.

video-in-black-mans-suffocation-shows-cops-put-hood-on-him
एक और अश्वेत की मौत
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 7:43 AM IST

Updated : Sep 3, 2020, 11:25 AM IST

न्यूयॉर्क : अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक बार फिर एक अश्वेत व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिवार ने एक वीडियो जारी किया है, जिसके मुताबिक सड़कों पर नग्न होकर दौड़ रहे अश्वेत व्यक्ति को पुलिस अधिकारियों ने पकड़ा और फिर दो मिनट तक उसके सिर को फुटपाथ पर दबाए रखा.

यह घटना मार्च में हुई थी और मुठभेड़ के सात दिन बाद 30 मार्च को अश्वेत व्यक्ति डैनियल प्रूड की मृत्यु हो गई. अब प्रूड के परिवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पुलिस की कथित बर्बरता का वीडियो जारी किया है.

अमेरिका में फिर एक अश्वेत की मौत

संवाददाता सम्मेलन में प्रूड के भाई जो प्रूड ने कई तरह के सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि आपने उसे कैसे देखा, यह सीधे तौर पर नहीं कहा. वह जमीन पर नग्न है और बेहोश है. कम ऑन.. और कितने भाई समाज के लिए मरेंगे. इसे समझने और रोकने की जरूरत है.

वीडियो में दिखाया गया है कि प्रूड ने अपने कपड़े उतार दिए, जब पुलिस ने जमीन पर ठहरने के लिए कहा और हाथ पीछे करने को कहा. प्रूड गुस्से में है और चिल्ला रहा है. क्योंकि अधिकारियों ने उसे हल्की-फुल्की बर्फबारी में कुछ क्षणों के लिए फुटपाथ पर बैठा कर रखा.

इसके बाद पुलिस ने उसके सिर के ऊपर सफेद 'स्पिट हुड' (एक उपकरण, जो पुलिसकर्मियों द्वारा कोरोना से बचाव के लिए उपयोग किया जाता है) डाल दिया. उस वक्त न्यूयॉर्क कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में था.

यह भी पढ़ें : अमेरिका में एक और अश्वेत की मौत, लॉस एंजिलिस में पुलिस ने मारी गोली

वहीं, प्रूड ने पुलिसवालों से स्पिट हुड को हटाने को कहा. तभी अधिकारी ने प्रूड को सिर पर मारा. एक अधिकारी ने दोनों हाथों से फुटपाथ पर उसका सिर रखकर कहा, थूकना बंद करो. अन्य पुलिस अधिकारी ने उसकी पीठ पर अपना घुटना रखा हुआ था. इसके कुछ समय बाद पुलिस अधिकारी चिंता में पड़ जाते हैं, जब वह देखते हैं कि प्रूड के मुंह से पानी निकल रहा है.

प्रूड हिलना-डुलना बंद कर देता है और चुप हो जाता है. एक अधिकारी कहता है कि वह कुछ समय के लिए सड़क पर नग्न अवस्था में है, उसे ठंड लग रही होगी. एक अधिकारी ने दो मिनट के लिए उसके सर को पकड़ कर रखा था.

बता दें कि प्रूड शिकागो के रहने वाले थे और अपने परिवार के साथ घूमने के लिए रोचेस्टर (न्यूयॉर्क) पहुंचे थे.

न्यूयॉर्क : अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक बार फिर एक अश्वेत व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिवार ने एक वीडियो जारी किया है, जिसके मुताबिक सड़कों पर नग्न होकर दौड़ रहे अश्वेत व्यक्ति को पुलिस अधिकारियों ने पकड़ा और फिर दो मिनट तक उसके सिर को फुटपाथ पर दबाए रखा.

यह घटना मार्च में हुई थी और मुठभेड़ के सात दिन बाद 30 मार्च को अश्वेत व्यक्ति डैनियल प्रूड की मृत्यु हो गई. अब प्रूड के परिवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पुलिस की कथित बर्बरता का वीडियो जारी किया है.

अमेरिका में फिर एक अश्वेत की मौत

संवाददाता सम्मेलन में प्रूड के भाई जो प्रूड ने कई तरह के सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि आपने उसे कैसे देखा, यह सीधे तौर पर नहीं कहा. वह जमीन पर नग्न है और बेहोश है. कम ऑन.. और कितने भाई समाज के लिए मरेंगे. इसे समझने और रोकने की जरूरत है.

वीडियो में दिखाया गया है कि प्रूड ने अपने कपड़े उतार दिए, जब पुलिस ने जमीन पर ठहरने के लिए कहा और हाथ पीछे करने को कहा. प्रूड गुस्से में है और चिल्ला रहा है. क्योंकि अधिकारियों ने उसे हल्की-फुल्की बर्फबारी में कुछ क्षणों के लिए फुटपाथ पर बैठा कर रखा.

इसके बाद पुलिस ने उसके सिर के ऊपर सफेद 'स्पिट हुड' (एक उपकरण, जो पुलिसकर्मियों द्वारा कोरोना से बचाव के लिए उपयोग किया जाता है) डाल दिया. उस वक्त न्यूयॉर्क कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में था.

यह भी पढ़ें : अमेरिका में एक और अश्वेत की मौत, लॉस एंजिलिस में पुलिस ने मारी गोली

वहीं, प्रूड ने पुलिसवालों से स्पिट हुड को हटाने को कहा. तभी अधिकारी ने प्रूड को सिर पर मारा. एक अधिकारी ने दोनों हाथों से फुटपाथ पर उसका सिर रखकर कहा, थूकना बंद करो. अन्य पुलिस अधिकारी ने उसकी पीठ पर अपना घुटना रखा हुआ था. इसके कुछ समय बाद पुलिस अधिकारी चिंता में पड़ जाते हैं, जब वह देखते हैं कि प्रूड के मुंह से पानी निकल रहा है.

प्रूड हिलना-डुलना बंद कर देता है और चुप हो जाता है. एक अधिकारी कहता है कि वह कुछ समय के लिए सड़क पर नग्न अवस्था में है, उसे ठंड लग रही होगी. एक अधिकारी ने दो मिनट के लिए उसके सर को पकड़ कर रखा था.

बता दें कि प्रूड शिकागो के रहने वाले थे और अपने परिवार के साथ घूमने के लिए रोचेस्टर (न्यूयॉर्क) पहुंचे थे.

Last Updated : Sep 3, 2020, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.