ETV Bharat / international

एडोब के सह-संस्थापक और पीडीएफ के जनक चार्ल्स गेश्की का निधन - सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी

सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी एडोब के सह-संस्थापक और पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मट (पीडीएफ) तकनीक का विकास करने वाले चार्ल्स चक गेश्की का 81 साल की आयु में निधन हो गया.

चार्ल्स गेश्की
चार्ल्स गेश्की
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 10:45 AM IST

लॉस आल्टोस : सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी एडोब के सह-संस्थापक और पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मट (पीडीएफ) तकनीक का विकास करने वाले चार्ल्स चक गेश्की का निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे. एडोब कंपनी के अनुसार गेश्की का शुक्रवार को निधन हो गया. वह सैन फ्रांसिस्को बे एरिया के लॉस आल्टोस उपनगर में रहते थे.

एडोब के सीईओ शांतनु नारायण ने कंपनी के कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में लिखा, 'यह पूरे एडोब समुदाय और प्रौद्योगिकी जगत के लिए बड़ी क्षति है जिनके लिए वह (गेश्की) दशकों तक मार्गदर्शक और नायक रहे.'

नारायण ने लिखा, 'एडोब के सह-संस्थापक के रूप में चक और जॉन वार्नोक ने एक परिवर्तनकारी सॉफ्टवेयर बनाया था, जिसने लोगों के सृजन और संचार के तरीके को बदल दिया.'

उन्होंने कहा, 'चक ने कंपनी में नवोन्मेष के लिए अथक प्रयास किए और उसके परिणामस्वरूप ही पीडीएफ, एक्रोबेट, इलस्ट्रेटर, प्रीमियर प्रो और फोटोशॉप जैसे बड़े बदलावकारी सॉफ्टवेयर विकसित हुए.'

पढ़ें - पीयूष गोयल ने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

गेश्की की पत्नी नैन्सी ने कहा कि उनके पति को अपने परिवार पर गर्व था.

लॉस आल्टोस : सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी एडोब के सह-संस्थापक और पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मट (पीडीएफ) तकनीक का विकास करने वाले चार्ल्स चक गेश्की का निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे. एडोब कंपनी के अनुसार गेश्की का शुक्रवार को निधन हो गया. वह सैन फ्रांसिस्को बे एरिया के लॉस आल्टोस उपनगर में रहते थे.

एडोब के सीईओ शांतनु नारायण ने कंपनी के कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में लिखा, 'यह पूरे एडोब समुदाय और प्रौद्योगिकी जगत के लिए बड़ी क्षति है जिनके लिए वह (गेश्की) दशकों तक मार्गदर्शक और नायक रहे.'

नारायण ने लिखा, 'एडोब के सह-संस्थापक के रूप में चक और जॉन वार्नोक ने एक परिवर्तनकारी सॉफ्टवेयर बनाया था, जिसने लोगों के सृजन और संचार के तरीके को बदल दिया.'

उन्होंने कहा, 'चक ने कंपनी में नवोन्मेष के लिए अथक प्रयास किए और उसके परिणामस्वरूप ही पीडीएफ, एक्रोबेट, इलस्ट्रेटर, प्रीमियर प्रो और फोटोशॉप जैसे बड़े बदलावकारी सॉफ्टवेयर विकसित हुए.'

पढ़ें - पीयूष गोयल ने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

गेश्की की पत्नी नैन्सी ने कहा कि उनके पति को अपने परिवार पर गर्व था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.