ह्यूस्टन : कोरोना वायरस के खतरे के बीच अमेरिका के टेक्सास राज्य में खाने-पीने के सामान पर मजाक-मजाक में कथित तौर पर खांसी करने वाले किशोर पर उपभोक्ता उत्पादों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया.
अधिकारियों ने बताया कि उत्तरपश्चिम हैरिस काउंटी के ग्रॉसरी स्टोर ने 911 पर फोन किया और गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अधिकारी वहां पहुंचे. फेसबुक पर एक पोस्ट में शेरिफ एड गोन्जालेज ने कहा कि अधिकारियों ने फूड सिटी से आई गड़बड़ी के फोन पर प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि किशोर ने 'जानबूझकर उत्पादों पर खांसी की.' गोन्जालेज ने लिखा, 'साफ तौर पर यह एक मजाक था. लेकिन यह बिलकुल भी मजाकिया नहीं है. किशोर पर उपभोक्ता उत्पादों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है.'
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब ह्यूस्टन इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार दोपहर तक इलाके में कोविड-19 के मामले बढ़कर 928 हो गए थे.
पढ़ें-अमेरिका में कोरोना : शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने कहा- हो सकती हैं दो लाख मौतें