ETV Bharat / international

कनाडा में कार्बन मोनोऑक्साइड लीक होने के कारण 46 लोग अस्पताल में भर्ती - winnipeg

कनाडा के एक मोटेल में कार्बन मोनोऑक्साइड लीक हो गई है. जिसके कारण 46 लोंगो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 15 की हालात गंभीर बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 10:03 AM IST

मोंट्रियल: कनाडा के एक मोटेल में कार्बन मोनोऑक्साइड लीक होने के कारण 46 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

etvbharat
ट्वीट सौ. @cityofwinnipeg

विनीपेग में दमकलकर्मियों ने यह जानकारी दी है.आपको बता दें कि यह हादसा विनीपेग के सुपर 8 मोटेल में हुआ है.

पढ़ें: अमेरिका में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, व्हाइट हाउस के बेसमेंट तक जा घुसा पानी

विनीपेग यूनाइटेड फायर फाइर्ट्स के अध्यक्ष एलेक्स फोरेस्ट ने एक स्थानीय न्यूज से कहा, 'वहां बड़ा और गंभीर हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि मोटेल में रह रहे 46 मेहमानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से 15 की स्थिति गंभीर है.

साथ हा उन्होंने बताया कि मोटेल में खतरनाक स्तर पर कार्बन मोनोऑक्साइड लीक हुई है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गैस लीक होने का कारण क्या था.

मोंट्रियल: कनाडा के एक मोटेल में कार्बन मोनोऑक्साइड लीक होने के कारण 46 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

etvbharat
ट्वीट सौ. @cityofwinnipeg

विनीपेग में दमकलकर्मियों ने यह जानकारी दी है.आपको बता दें कि यह हादसा विनीपेग के सुपर 8 मोटेल में हुआ है.

पढ़ें: अमेरिका में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, व्हाइट हाउस के बेसमेंट तक जा घुसा पानी

विनीपेग यूनाइटेड फायर फाइर्ट्स के अध्यक्ष एलेक्स फोरेस्ट ने एक स्थानीय न्यूज से कहा, 'वहां बड़ा और गंभीर हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि मोटेल में रह रहे 46 मेहमानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से 15 की स्थिति गंभीर है.

साथ हा उन्होंने बताया कि मोटेल में खतरनाक स्तर पर कार्बन मोनोऑक्साइड लीक हुई है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गैस लीक होने का कारण क्या था.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 8:25 HRS IST




             
  • कनाडा में कार्बन मोनोऑक्साइड लीक होने के कारण 46 लोग अस्पताल में भर्ती



मोंट्रियल, 10 जुलाई (एएफपी) कनाडा के एक मोटेल में कार्बन मोनोऑक्साइड लीक होने के कारण मंगलवार को 46 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से 15 की हालत गंभीर है।



विनीपेग में दमकलकर्मियों ने यह जानकारी दी।



यह हादसा विनीपेग के सुपर 8 मोटेल में हुआ।



विनीपेग‘यूनाइटेड फायर फाइर्ट्स’ के अध्यक्ष एलेक्स फोरेस्ट ने ‘सीबीसी न्यूज’ से कहा, ‘‘वहां बड़ा और गंभीर हादसा हुआ है।’’ 



उन्होंने बताया कि मोटेल में रह रहे 46 मेहमानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से 15 की स्थिति गंभीर है।



उन्होंने बताया कि मोटेल में खतरनाक स्तर पर कार्बन मोनोऑक्साइड लीक हुई है।



अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गैस लीक होने का कारण क्या था।



एएफपी सिम्मी सिम्मी 1007 0822 मोंट्रियल


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.