ETV Bharat / international

कैपिटोल हमला: 35 रिपब्लिकन सांसदों ने द्विदलीय आयोग के गठन का किया समर्थन - न्यूयॉर्क के रिपब्लिकन सांसद जॉन काटको

अमेरिकी संसद भवन पर छह जनवरी को हुए हमले की जांच के लिए द्विदलीय आयोग का गठन करने के डेमोक्रेट्स के विधेयक का 35 रिपब्लिकन सांसदों ने समर्थन किया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

कैपिटोल हमला
कैपिटोल हमला
author img

By

Published : May 20, 2021, 11:42 AM IST

वाशिंगटनः अमेरिकी संसद भवन पर छह जनवरी को हुए हमले की जांच के लिए द्विदलीय आयोग का गठन किया जाएगा. इस आयोग के गठन करने के डेमोक्रेट्स के विधेयक का 35 रिपब्लिकन सांसदों ने समर्थन किया है.

गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार नहीं की थी और वह 3 नवम्बर को हुए चुनाव में धोखाधड़ी के दावे कर रहे थे. ट्रंप के इन दावों के बीच, कैपिटोल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में उनके समर्थकों ने 6 जनवरी को धावा बोला था और हिंसा को अंजाम दिया था.

न्यूयॉर्क के रिपब्लिकन सांसद जॉन काटको ने कहा कि मैं अपने सभी रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स को लड़ाई छोड़ कर, एक बार इस विधेयक का समर्थन करने के लिए कहता हूं. उन्होंने प्रस्तावित आयोग का समर्थन करते हुए दंगे की सच्चाई समझने के लिए इसे एक उचित एवं आवश्यक कदम बताया.

पढ़ेंः इजरायल जैसे देश के लिए चुनौती बने हमास की पूरी कहानी

उन्होंने कहा कि यह तथ्यों के बारे में हैं, दलगत राजनीति के बारे में नहीं.

‘हाउस रिपब्लिकन’ के 35 सदस्यों का रुख नरम था, लेकिन इसके 177 सदस्यों ने इस विधेयक का विरोध किया. सांसदों के इस रुख ने पार्टी में मतभेद को उजागर कर दिया है. जहां कुछ सांसद कैपिटोल पर हुए हमले की जांच का समर्थन करते दिखे, वहीं कुछ पूर्व राष्ट्रपति को नाराज करने से बचते नजर आए, जिनके समर्थन की जरूरत उन्हें 2022 में सदन के चुनाव जीतने के लिए चाहिए होगी.

डेमोक्रेटिक बहुल सदन ने इसे 175 के मुकाबले 252 मतों से मंजूरी दे दी और सीनेट के पास भेज दिया, जहां इसे पारित करने के लिए कम से कम 10 रिपब्लिकन को इसके पक्ष में वोट देना होगा.

वाशिंगटनः अमेरिकी संसद भवन पर छह जनवरी को हुए हमले की जांच के लिए द्विदलीय आयोग का गठन किया जाएगा. इस आयोग के गठन करने के डेमोक्रेट्स के विधेयक का 35 रिपब्लिकन सांसदों ने समर्थन किया है.

गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार नहीं की थी और वह 3 नवम्बर को हुए चुनाव में धोखाधड़ी के दावे कर रहे थे. ट्रंप के इन दावों के बीच, कैपिटोल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में उनके समर्थकों ने 6 जनवरी को धावा बोला था और हिंसा को अंजाम दिया था.

न्यूयॉर्क के रिपब्लिकन सांसद जॉन काटको ने कहा कि मैं अपने सभी रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स को लड़ाई छोड़ कर, एक बार इस विधेयक का समर्थन करने के लिए कहता हूं. उन्होंने प्रस्तावित आयोग का समर्थन करते हुए दंगे की सच्चाई समझने के लिए इसे एक उचित एवं आवश्यक कदम बताया.

पढ़ेंः इजरायल जैसे देश के लिए चुनौती बने हमास की पूरी कहानी

उन्होंने कहा कि यह तथ्यों के बारे में हैं, दलगत राजनीति के बारे में नहीं.

‘हाउस रिपब्लिकन’ के 35 सदस्यों का रुख नरम था, लेकिन इसके 177 सदस्यों ने इस विधेयक का विरोध किया. सांसदों के इस रुख ने पार्टी में मतभेद को उजागर कर दिया है. जहां कुछ सांसद कैपिटोल पर हुए हमले की जांच का समर्थन करते दिखे, वहीं कुछ पूर्व राष्ट्रपति को नाराज करने से बचते नजर आए, जिनके समर्थन की जरूरत उन्हें 2022 में सदन के चुनाव जीतने के लिए चाहिए होगी.

डेमोक्रेटिक बहुल सदन ने इसे 175 के मुकाबले 252 मतों से मंजूरी दे दी और सीनेट के पास भेज दिया, जहां इसे पारित करने के लिए कम से कम 10 रिपब्लिकन को इसके पक्ष में वोट देना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.