ETV Bharat / international

मेक्सिको सिटी: जेल में आग लगने से 3 की मौत, 7 घायल - रेक्लुसोरियो प्रीवेंतियो वेरोनील ओरियंते

मेक्सिको सिटी में एक पुरुष जेल में आग लगने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. जेल अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 9:54 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 4:06 AM IST

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको सिटी में एक पुरुष जेल में आग लगने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेक्सिको सिटी के पेनिटेन्शरी सिस्टम अंडरसेक्रेटेरियट ने एक बयान में कहा, 'हम आग लगने की घटना में 3 लोगों की मौत से बेहद दुखी है. इसलिए, हम उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.'

अधिकारियों ने कहा कि आग सुबह 5.25 बजे 'रेक्लुसोरियो प्रीवेंतियो वेरोनील ओरियंते' के डॉर्मिटेरी 2 में लगी. उन्होंने बताया कि आग को बुझाने में कई घंटे लग गए.

जेल अधिकारियों ने कहा कि आग लगने का कारण नहीं निर्धारित किया गया है. जांचकर्ता इस मामले पर काम कर रहे हैं.

पढ़ें- मैक्सिको में एक और पत्रकार की हत्या, 2019 में अब तक आठ का मर्डर

हालांकि मेक्सिको सिटी पेनिटेन्शरी के सिस्टम अंडरसेक्ट्ररी एंटोनियो हजाएल रुइज ने मिलेनियो टेलीविजन को बताया कि आग लगनी रसोई से शुरू हुई थी और इसकी वजह लड़ाई या दंगा नहीं है.

दरअसल अधिकारी ने कहा, हमने किसी भी तरह की हिंसा या दंगे की आशंका को खारिज कर दिया है. यह एक दुर्घटना थी, यह कैसे लगी इसे लेकर हम सुनिश्चित नहीं हैं. संभवत: यह घटना एक छोटे फ्राइंग पैन की वजह से हुई, जो इलेक्ट्रिक हैं.

रुइज ने कहा कि जांचकर्ता इस बात का पता लगाएंगे कि कि आग कैसे लगी.

बता दें मृतकों की पहचान लुइस एनरिक तेजेदा पेलकास्त्रे, मौरिसियो एस्पिंदोला हिदाल्गो और कार्लोस एनरिक पेरेज मार्केज के रूप में की गई है.

बहरहाल आग में घायल हुए सात लोगों को बेलिसारियो डोमिन्गुएज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चार की हालत गंभीर है.

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको सिटी में एक पुरुष जेल में आग लगने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेक्सिको सिटी के पेनिटेन्शरी सिस्टम अंडरसेक्रेटेरियट ने एक बयान में कहा, 'हम आग लगने की घटना में 3 लोगों की मौत से बेहद दुखी है. इसलिए, हम उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.'

अधिकारियों ने कहा कि आग सुबह 5.25 बजे 'रेक्लुसोरियो प्रीवेंतियो वेरोनील ओरियंते' के डॉर्मिटेरी 2 में लगी. उन्होंने बताया कि आग को बुझाने में कई घंटे लग गए.

जेल अधिकारियों ने कहा कि आग लगने का कारण नहीं निर्धारित किया गया है. जांचकर्ता इस मामले पर काम कर रहे हैं.

पढ़ें- मैक्सिको में एक और पत्रकार की हत्या, 2019 में अब तक आठ का मर्डर

हालांकि मेक्सिको सिटी पेनिटेन्शरी के सिस्टम अंडरसेक्ट्ररी एंटोनियो हजाएल रुइज ने मिलेनियो टेलीविजन को बताया कि आग लगनी रसोई से शुरू हुई थी और इसकी वजह लड़ाई या दंगा नहीं है.

दरअसल अधिकारी ने कहा, हमने किसी भी तरह की हिंसा या दंगे की आशंका को खारिज कर दिया है. यह एक दुर्घटना थी, यह कैसे लगी इसे लेकर हम सुनिश्चित नहीं हैं. संभवत: यह घटना एक छोटे फ्राइंग पैन की वजह से हुई, जो इलेक्ट्रिक हैं.

रुइज ने कहा कि जांचकर्ता इस बात का पता लगाएंगे कि कि आग कैसे लगी.

बता दें मृतकों की पहचान लुइस एनरिक तेजेदा पेलकास्त्रे, मौरिसियो एस्पिंदोला हिदाल्गो और कार्लोस एनरिक पेरेज मार्केज के रूप में की गई है.

बहरहाल आग में घायल हुए सात लोगों को बेलिसारियो डोमिन्गुएज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चार की हालत गंभीर है.

Intro:Body:

मेक्सिको सिटी के जेल में आग लगने से 3 की मौत, 7 घायल



 (08:46) 





मेक्सिको सिटी, 16 अगस्त (आईएएनएस)| मेक्सिको सिटी में एक पुरुष जेल में आग लगने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मेक्सिको सिटी के पेनिटेन्शरी सिस्टम अंडरसेक्रेटेरियट ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "हम आग लगने की घटना में 3 लोगों की मौत से बेहद दुखी है। इसलिए, हम उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।"



अधिकारियों ने कहा कि आग सुबह 5.25 बजे 'रेक्लुसोरियो प्रीवेंतियो वेरोनील ओरियंते' के डॉर्मिटेरी 2 में लगी। उन्होंेने बताया कि आग को बुझाने में कई घंटे लग गए।



जेल अधिकारियों ने कहा कि आग लगने का कारण नहीं निर्धारित किया गया है और जांचकर्ता इस मामले पर काम कर रहे हैं।



मेक्सिको सिटी पेनिटेन्शरी के सिस्टम अंडरसेक्ट्ररी एंटोनियो हजाएल रुइज ने मिलेनियो टेलीविजन को बताया कि आग लगनी रसोई से शुरू हुई थी और इसकी वजह लड़ाई या दंगा नहीं है।



अधिकारी ने कहा, "हमने किसी भी तरह की हिंसा या दंगे की आशंका को खारिज कर दिया है। यह एक दुर्घटना थी, यह कैसे लगी इसे लेकर हम सुनिश्चित नहीं हैं, संभवत: यह घटना एक छोटे फ्राइंग पैन की वजह से हुई, जो इलेक्ट्रिक हैं।"



रुइज ने कहा कि जांचकर्ता इस बात का पता लगाएंगे कि कि आग कैसे लगी।



मृतकों की पहचान लुइस एनरिक तेजेदा पेलकास्त्रे, मौरिसियो एस्पिंदोला हिदाल्गो और कार्लोस एनरिक पेरेज मार्के ज के रूप में की गई रहै।



आग में घायल हुए सात लोगों को बेलिसारियो डोमिन्गुएज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चार की हालत गंभीर है।


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 4:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.