एल सेंट्रो : अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक राजमार्ग पर एक एसयूवी वाहन एक ट्रक से टकरा गया, जिससे 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि एसयूवी में 27 लोग सवार थे.
अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
एल सेंट्रो क्षेत्रीय चिकित्सा केंद्र के आपातकालीन विभाग निदेशक जूडी क्रूज ने कहा कि 14 लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया.
यह दुर्घटना अमेरिका-मेक्सिको सीमा से उत्तर करीब 11 मील दूर एक जगह पर हुई.
दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.