ETV Bharat / international

अमेरिका : फिलाडेल्फिया में मकान में लगी आग में आठ बच्चों समेत 12 लोगों की मौत - सात बच्चों सहित 13 लोगों की मौत

अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर (a fire in Philadelphia, USA) की एक इमारत में बुधवार सुबह आग लगने की घटना में सात बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई (12 people including seven children died in a fire).

13 people including seven children died in a fire in Philadelphia, USA
अमेरिका के फिलाडेल्फिया में आग लगने से सात बच्चों सहित 13 लोगों की मौत
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 2:22 AM IST

Updated : Jan 6, 2022, 9:21 AM IST

फिलाडेल्फिया: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में दो मंजिला मकान में लगी आग (a fire in Philadelphia, USA) में आठ बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई. दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि दो लोगों को अस्पताल भेजा गया है और अन्य पीड़ितों की तलाश की जा रही है. अधिकारियों ने घटना में और अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका जतायी है. इस मकान में 26 लोग रहते थे.

दमकल अधिकारियों ने बताया कि प्रतीत होता है कि मकान में आग लगने की सूचना देने वाला अलार्म काम नहीं कर रहा था. बुधवार तड़के लगी आग का कारण भी ज्ञात नहीं है लेकिन यह शहर में हुआ अब तक का सबसे बड़ा हादसा है जिसमें आग लगने की वजह से इतने अधिक लोगों की जान गई है.

अधिकारियों ने घटना में मारे गए लोगों के नाम, उम्र की जानकारी नहीं दी है. आग सुबह साढ़े छह बजे से पहले लगी थी. कम से कम आठ लोग आग से बच निकलने में सफल रहे. परिवार के लोगों ने फेसबुक पर दो पीड़ितों की पहचान की है. दोनों बहनें हैं - रोजली मैकडोनल्ड (33) और वर्जीनिया थॉमस (30). दोनों के कई बच्चे हैं हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आग लगने की घटना के वक्त वहां कितने बच्चे मौजूद थे या उनके कितने बच्चों की मौत हुई.

दमकल अधिकारियों ने इससे पहले बताया था कि घटना में 13 लोगों की मौत हुई है जिनमें सात बच्चे हैं लेकिन बाद में बुधवार शाम उन्होंने बताया कि मरने वालों में आठ बच्चे और चार वयस्क हैं. दमकल अधिकारी मकान से एक बच्चे को बचाने में सफल रहे लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई.

घटना फेयरमाउंट इलाके में हुई है जो शहर के उत्तर पश्चिम में स्थित है. यहां फिलाडेल्फिया म्युजियम ऑफ आर्ट भी स्थिति है. अधिकारियों ने घटना स्थल के पास दिन में संवाददाता सम्मेलन भी किया.

प्रथम दमकल उपायुक्त क्रेग मर्फी ने कहा, ‘‘यह अब तक का सबसे भीषण हादसा है. मैंने अपने जीवन में अब तक ऐसा हादसा नहीं देखा था.’’ शहर के महापौर जिम केनी ने कहा, ‘‘घटना में इतने सारे बच्चों की जान जाना दुखद है.

राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन का इस जगह से गहरा नाता रहा है. जिल बाइडन ने घटना पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘फिलाडेल्फिया में आग लगने की घटना में मारे गए लोगों के परिवारों और उनके प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.


(पीटीआई-भाषा)

फिलाडेल्फिया: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में दो मंजिला मकान में लगी आग (a fire in Philadelphia, USA) में आठ बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई. दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि दो लोगों को अस्पताल भेजा गया है और अन्य पीड़ितों की तलाश की जा रही है. अधिकारियों ने घटना में और अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका जतायी है. इस मकान में 26 लोग रहते थे.

दमकल अधिकारियों ने बताया कि प्रतीत होता है कि मकान में आग लगने की सूचना देने वाला अलार्म काम नहीं कर रहा था. बुधवार तड़के लगी आग का कारण भी ज्ञात नहीं है लेकिन यह शहर में हुआ अब तक का सबसे बड़ा हादसा है जिसमें आग लगने की वजह से इतने अधिक लोगों की जान गई है.

अधिकारियों ने घटना में मारे गए लोगों के नाम, उम्र की जानकारी नहीं दी है. आग सुबह साढ़े छह बजे से पहले लगी थी. कम से कम आठ लोग आग से बच निकलने में सफल रहे. परिवार के लोगों ने फेसबुक पर दो पीड़ितों की पहचान की है. दोनों बहनें हैं - रोजली मैकडोनल्ड (33) और वर्जीनिया थॉमस (30). दोनों के कई बच्चे हैं हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आग लगने की घटना के वक्त वहां कितने बच्चे मौजूद थे या उनके कितने बच्चों की मौत हुई.

दमकल अधिकारियों ने इससे पहले बताया था कि घटना में 13 लोगों की मौत हुई है जिनमें सात बच्चे हैं लेकिन बाद में बुधवार शाम उन्होंने बताया कि मरने वालों में आठ बच्चे और चार वयस्क हैं. दमकल अधिकारी मकान से एक बच्चे को बचाने में सफल रहे लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई.

घटना फेयरमाउंट इलाके में हुई है जो शहर के उत्तर पश्चिम में स्थित है. यहां फिलाडेल्फिया म्युजियम ऑफ आर्ट भी स्थिति है. अधिकारियों ने घटना स्थल के पास दिन में संवाददाता सम्मेलन भी किया.

प्रथम दमकल उपायुक्त क्रेग मर्फी ने कहा, ‘‘यह अब तक का सबसे भीषण हादसा है. मैंने अपने जीवन में अब तक ऐसा हादसा नहीं देखा था.’’ शहर के महापौर जिम केनी ने कहा, ‘‘घटना में इतने सारे बच्चों की जान जाना दुखद है.

राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन का इस जगह से गहरा नाता रहा है. जिल बाइडन ने घटना पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘फिलाडेल्फिया में आग लगने की घटना में मारे गए लोगों के परिवारों और उनके प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.


(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 6, 2022, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.