ETV Bharat / international

डब्ल्यूएचओ ने कहा, 'कोविड-19 बूस्टर' से समानता के दावे का 'उपहास' बना - Matshidiso Moeti

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization-WHO) की अफ्रीका निदेशक मात्शिदिसो मोएती (Matshidiso Moeti) ने कहा कि अमीर देशों ने कोविड-19 बूस्टर खुराक शुरू करने का फैसला किया है.

अफ्रीका निदेशक मात्शिदिसो मोएती
अफ्रीका निदेशक मात्शिदिसो मोएती
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 8:02 PM IST

नैरोबी : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की अफ्रीका निदेशक मात्शिदिसो मोएती (Matshidiso Moeti) ने कहा कि अमीर देशों के कोविड-19 बूस्टर खुराक शुरू करने का फैसला किया है.अफ्रीका के वास्ते एक उज्ज्वल कल के वादे के लिए खतरा है. साथ ही आगाह किया कि कुछ अमीर देशों द्वारा टीके का भंडारण करना, टीका की समान उपलब्धता का मजाक बनाता है.

अफ्रीका रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र सहित मोएती और अन्य अफ्रीकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने हाल के हफ्तों में बूस्टर खुराक के खिलाफ आगाह किया था. क्योंकि 1.3 अरब लोगों की आबादी वाले महाद्वीप पर दो फीसदी से भी कम आबादी का पूरी तरह से कोविड-19 टीकाकरण हो पाया है.

मात्शिदिसो मोएती ने (Matshidiso Moeti) कहा कि अफ्रीका में नए मामलों में कमी आ रही है और टीके की अधिक खुराक महाद्वीप पहुंच रही है लेकिन, अफ्रीका प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना कर रहा है क्योंकि अमेरिका जैसे अमीर देश ने बूस्टर खुराक लगाने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ें-टीके की दोनों खुराक लेने के बाद भी 87 हजार हुए कोरोना संक्रमित

उन्होंने कहा कि अफ्रीका में स्थिति नाजुक बनी हुई है क्योंकि वायरस का अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप अब महाद्वीप के 54 देशों में से अधिकांश में फैल चुका है. पूरे महाद्वीप में अब तक 73 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है. जिनमें से 1,86,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने सभी अमेरिकियों को कोविड​​​​-19 वर्धक (बूस्टर) खुराक लेने की सिफारिश की ताकि संक्रमण से उनकी सुरक्षा बढ़ाई जा सके.

(पीटीआई-भाषा)

नैरोबी : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की अफ्रीका निदेशक मात्शिदिसो मोएती (Matshidiso Moeti) ने कहा कि अमीर देशों के कोविड-19 बूस्टर खुराक शुरू करने का फैसला किया है.अफ्रीका के वास्ते एक उज्ज्वल कल के वादे के लिए खतरा है. साथ ही आगाह किया कि कुछ अमीर देशों द्वारा टीके का भंडारण करना, टीका की समान उपलब्धता का मजाक बनाता है.

अफ्रीका रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र सहित मोएती और अन्य अफ्रीकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने हाल के हफ्तों में बूस्टर खुराक के खिलाफ आगाह किया था. क्योंकि 1.3 अरब लोगों की आबादी वाले महाद्वीप पर दो फीसदी से भी कम आबादी का पूरी तरह से कोविड-19 टीकाकरण हो पाया है.

मात्शिदिसो मोएती ने (Matshidiso Moeti) कहा कि अफ्रीका में नए मामलों में कमी आ रही है और टीके की अधिक खुराक महाद्वीप पहुंच रही है लेकिन, अफ्रीका प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना कर रहा है क्योंकि अमेरिका जैसे अमीर देश ने बूस्टर खुराक लगाने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ें-टीके की दोनों खुराक लेने के बाद भी 87 हजार हुए कोरोना संक्रमित

उन्होंने कहा कि अफ्रीका में स्थिति नाजुक बनी हुई है क्योंकि वायरस का अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप अब महाद्वीप के 54 देशों में से अधिकांश में फैल चुका है. पूरे महाद्वीप में अब तक 73 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है. जिनमें से 1,86,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने सभी अमेरिकियों को कोविड​​​​-19 वर्धक (बूस्टर) खुराक लेने की सिफारिश की ताकि संक्रमण से उनकी सुरक्षा बढ़ाई जा सके.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.