सैन जुआन (प्यूर्तो रिको) : सेंट विंसेंट एवं ग्रेनाडाइन्स के प्रधानमंत्री राल्फ गोंसाल्वेस टीका विरोधी प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी द्वारा फेंका गया पत्थर लगने से घायल हो गए. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार देर रात यह जानकारी दी.
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार पत्थर लगने के बाद उनके सिर से तेजी से खून बहने लगा. अधिकारियों ने कहा कि गोंसाल्वेस उस वक्त घायल हुए जब वह कार से बाहर निकलकर करीब 200 लोगों की भीड़ के बीच से संसद में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे.
यह भी पढ़ें-तुर्की में जंगल की आग से जूझ रहे कर्मियों की मदद को आगे आए सैकड़ों स्वयंसेवी
प्रदर्शनकारियों ने प्रवेश द्वार को अवरुद्ध कर रखा था. प्रदर्शनकारी कोविड-19 से लड़ने के प्रस्तावित कदमों के खिलाफ विरोध जताने के लिए एकत्रित हुए थे. हालांकि गोंसाल्वेस स्पष्ट कर चुके हैं कि वह टीका लगवाना अनिवार्य नहीं करेंगे.
(पीटीआई-भाषा)