ETV Bharat / international

खार्तूम में सुरक्षा बलों की छापेमारी: चार आतंकवादी ढेर, एक अधिकारी की मौत

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 10:29 AM IST

सूडान के सुरक्षा बलों ने राजधानी खार्तूम में कई जगह छापेमारी की. इस दौरान इस्लामिक स्टेट संगठन के चार संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया.

खार्तूम में सुरक्षा बलों की छापेमारी
खार्तूम में सुरक्षा बलों की छापेमारी

काहिरा : सूडान के सुरक्षा बलों ने राजधानी खार्तूम में कई जगह छापेमारी के दौरान इस्लामिक स्टेट संगठन के चार संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया. इस अभियान में एक सैन्य अधिकारी की भी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी दक्षिणी खार्तूम के गाबरा में वहीं की गई, जहां पिछले सप्ताह संदिग्ध आईएस आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पांच खुफिया अधिकारी मारे गए थे.

'जनरल इंटेलिजेंस एजेंसी' (जीआईए) ने एक बयान में बताया कि दो अन्य ठिकानों से बल ने चार अन्य संदिग्ध आतंकवादियों को हिरासत में भी लिया है. आतंकवादियों ने कलाश्निकोव राइफलों, आरपीजी और हथगोले से बलों पर हमला किया था. बयान में बताया गया कि तीन अधिकारी भी घायल हो गए.

जीआईए ने बताया कि उसके बलों ने रविवार को खार्तूम के ओमदुरमन में भी एक ठिकाने पर छापा मारा था, जहां से आठ संदिग्ध विदेशी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

काहिरा : सूडान के सुरक्षा बलों ने राजधानी खार्तूम में कई जगह छापेमारी के दौरान इस्लामिक स्टेट संगठन के चार संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया. इस अभियान में एक सैन्य अधिकारी की भी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी दक्षिणी खार्तूम के गाबरा में वहीं की गई, जहां पिछले सप्ताह संदिग्ध आईएस आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पांच खुफिया अधिकारी मारे गए थे.

'जनरल इंटेलिजेंस एजेंसी' (जीआईए) ने एक बयान में बताया कि दो अन्य ठिकानों से बल ने चार अन्य संदिग्ध आतंकवादियों को हिरासत में भी लिया है. आतंकवादियों ने कलाश्निकोव राइफलों, आरपीजी और हथगोले से बलों पर हमला किया था. बयान में बताया गया कि तीन अधिकारी भी घायल हो गए.

जीआईए ने बताया कि उसके बलों ने रविवार को खार्तूम के ओमदुरमन में भी एक ठिकाने पर छापा मारा था, जहां से आठ संदिग्ध विदेशी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.