ETV Bharat / international

नाइजीरिया में भीषण सड़क हादसा, 17 लोगों की मौत - सड़क हादसे में 17 मरे

नाइजीरिया में बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में करीब 17 लोगों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खाबर...

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 3:55 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 12:16 AM IST

लागोस: नाइजीरिया में एक बस और ट्रक की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी शुक्रवार को सड़क सुरक्षा अधिकारी ने दी.

संघीय सड़क सुरक्षा अधिकारी उडेम इशियट ने बताया कि 18 यात्री टोयोटा बस और एक कंटेनर परिवहन करने वाले ट्रक के बीच टक्कर हो गई.

उन्होंने बताया कि दोनों वाहन चालक तेज गति से गाड़ी चला रहे थे. मोड़ पर दोनों वाहनों ने नियंत्रण खो दिया, जिससे दोनों वाहनों में आमने सामने की जानलेवा टक्कर हो गई.

उन्होंने बताया कि बस में सवार 17 लोगों की मौत हो गई. वहीं ट्रक में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

पढ़ें- तंजानिया: तेल टैंकर में विस्फोट, 57 की मौत, कई घायल

गौरतलब है कि कानो राज्य में पिछले महीने एक व्यस्ततम सड़क पर चार वाहनों की टक्कर में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई थी.

लागोस: नाइजीरिया में एक बस और ट्रक की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी शुक्रवार को सड़क सुरक्षा अधिकारी ने दी.

संघीय सड़क सुरक्षा अधिकारी उडेम इशियट ने बताया कि 18 यात्री टोयोटा बस और एक कंटेनर परिवहन करने वाले ट्रक के बीच टक्कर हो गई.

उन्होंने बताया कि दोनों वाहन चालक तेज गति से गाड़ी चला रहे थे. मोड़ पर दोनों वाहनों ने नियंत्रण खो दिया, जिससे दोनों वाहनों में आमने सामने की जानलेवा टक्कर हो गई.

उन्होंने बताया कि बस में सवार 17 लोगों की मौत हो गई. वहीं ट्रक में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

पढ़ें- तंजानिया: तेल टैंकर में विस्फोट, 57 की मौत, कई घायल

गौरतलब है कि कानो राज्य में पिछले महीने एक व्यस्ततम सड़क पर चार वाहनों की टक्कर में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई थी.

ZCZC
PRI ESPL INT
.LAGOS FES32
NIGERIA-ACCIDENT
17 die in road crash in central Nigeria: official
         Lagos, Aug 23 (AFP) Seventeen people were killed when a passenger bus collided with an oncoming truck in central Nigeria, a road safety official said Friday.
         The accident involving an 18-passenger Toyota bus and a truck transporting a container happened in Kwara state on Thursday, said Udeme Eshiet of the Federal Road Safety Corps.
         "Due to excess speeding in which the two drivers were involved... they could not negotiate the sharp bend properly, and when they eventually met, it resulted in head-on collision," he said.
         Seventeen people on the bus died while the two occupants of the truck sustained serious injuries, he added.
         Accidents are common on Nigeria's poorly-maintained roads, caused by reckless driving, speeding and disregard for traffic rules.
         Nineteen people were killed last month when four vehicles collided on a busy road in northern Nigeria's Kano state. (AFP)
RS
08231429
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 12:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.