लागोस: नाइजीरिया में एक बस और ट्रक की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी शुक्रवार को सड़क सुरक्षा अधिकारी ने दी.
संघीय सड़क सुरक्षा अधिकारी उडेम इशियट ने बताया कि 18 यात्री टोयोटा बस और एक कंटेनर परिवहन करने वाले ट्रक के बीच टक्कर हो गई.
उन्होंने बताया कि दोनों वाहन चालक तेज गति से गाड़ी चला रहे थे. मोड़ पर दोनों वाहनों ने नियंत्रण खो दिया, जिससे दोनों वाहनों में आमने सामने की जानलेवा टक्कर हो गई.
उन्होंने बताया कि बस में सवार 17 लोगों की मौत हो गई. वहीं ट्रक में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
पढ़ें- तंजानिया: तेल टैंकर में विस्फोट, 57 की मौत, कई घायल
गौरतलब है कि कानो राज्य में पिछले महीने एक व्यस्ततम सड़क पर चार वाहनों की टक्कर में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई थी.