ETV Bharat / international

कांगो में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल सहित सभी 23 सवारों की मौत - कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य

कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के शहर गोमा में एक छोटा विमान क्षतिग्रस्त हो गया. विमान में चालक दल समेत 23 लोगों की मौत हो गयी है.

दुर्घटनाग्रस्त विमान
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 12:04 AM IST

गोमा : कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के शहर गोमा में 19 यात्रियों और चालक दल को ले जा रहा एक छोटा विमान उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में 23 लोगों की मौत हो गयी. एयरलाइंस और प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी.

डोर्नियर-228 विमान गोमा से 350 किलोमीटर उत्तर में स्थित बेनी जा रहा था. यह गोमा हवाईअड्डे के पास एक आवासीय इलाके में गिरा.

पढ़ें : लीबिया में हवाई हमला, विदेशी कामगार समेत सात लोगों की मौत

बिजी बी एयरलाइन के कर्मचारी हेरिटियर ने बताया कि विमान में 17 यात्री और दो चालक दल के सदस्य थे. विमान ने सुबह करीब नौ-सवा नौ बजे उड़ान भरी.

गोमा : कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के शहर गोमा में 19 यात्रियों और चालक दल को ले जा रहा एक छोटा विमान उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में 23 लोगों की मौत हो गयी. एयरलाइंस और प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी.

डोर्नियर-228 विमान गोमा से 350 किलोमीटर उत्तर में स्थित बेनी जा रहा था. यह गोमा हवाईअड्डे के पास एक आवासीय इलाके में गिरा.

पढ़ें : लीबिया में हवाई हमला, विदेशी कामगार समेत सात लोगों की मौत

बिजी बी एयरलाइन के कर्मचारी हेरिटियर ने बताया कि विमान में 17 यात्री और दो चालक दल के सदस्य थे. विमान ने सुबह करीब नौ-सवा नौ बजे उड़ान भरी.

ZCZC
URG GEN INT
.GOMA FGN19
DRCONGO-2NDLD CRASH
Plane crash kills 23 at DR Congo city
         Goma (DR Congo), Nov 24 (AFP) Twenty-three bodies were recovered on Sunday after a small plane crashed on takeoff into a densely populated area of Goma in the Democratic Republic of Congo, rescue workers said.
         "We are up to 23 bodies now," Goma rescue service coordinator Joseph Makundi told AFP.
         Goma airport official Richard Mangolopa told AFP no survivors were expected from the disaster.
         The Dornier-228 aircraft had been headed for Beni, 350 kilometres (220 miles) north of Goma when it went down in a residential area near the airport in the east of the country.
         "There were 17 passengers on board and two crew members. It took off around 9-9.10 am (0700 GMT)," Busy Bee airline staff member Heritier Said Mamadou said.
         Busy Bee, a recent company, has three planes serving routes in North Kivu province.
One of the company's maintenance workers at the site quoted by news site actualite.cd blamed a "technical problem".
         The number of casualties on the ground was not yet known. (AFP)
ZH
ZH
ZH
11242111
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.