ETV Bharat / international

मोहम्मदु बुहारी बने नाइजीरिया के राष्ट्रपति, 40 लाख वोटों का अंतर - Africa

मोहम्मदु बुहारी नाइजीरिया के राष्ट्रपति चुने गए. सैन्य शासक रहे बुहारी पहली बार 2015 में अफ्रीका के इस सबसे अधिक आबादी वाले और शीर्ष तेल उत्पादक देश के राष्ट्रपति चुने गये थे.

राष्ट्रपति मोहम्मदु बुहारी
author img

By

Published : Mar 1, 2019, 12:00 AM IST

अबुजा: मोहम्मदु बुहारी एक बार फिर नाइजीरिया के राष्ट्रपति चुने गये हैं. हालांकि, विपक्ष ने 'फर्जी' परिणाम को तत्काल अदालत में चुनौती देने का निश्चय किया है.

गौरतलब है कि नाइजीरिया में मतदान में देरी से वोटरों की नाराजगी बढ़ने के साथ-साथ सियासी पारा भी चढ़ गया था. इसी बीच आज बुधवार को बुहारी दूसरी बात मतपत्रों से हुए चुनाव में विजयी हुए.

मोहम्मदु बुहारी बने नाइजीरिया के राष्ट्रपति, देखें वीडियो

सैन्य शासक रहे बुहारी पहली बार 2015 में अफ्रीका के इस सबसे अधिक आबादी वाले और शीर्ष तेल उत्पादक देश के राष्ट्रपति चुने गये थे.

पढ़ें:एयर स्ट्राइक : 'PAK आतंकियों को और आसरा नहीं दे सकता'

नाइजीरिया के सभी 36 प्रांतों और संघशासित राजधानी क्षेत्र में मतपत्रों की गिनती होने के साथ ही बुहारी 1.52 करोड़ मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अतीकु अबुबकर से जीत गये. अबुबकर 40 लाख मतों से उनसे पीछे रहे.

नाइजीरिया के इंडिपेंडेंट नेशनल इलेक्टोरल कमीशन के अध्यक्ष महमूद याकुबू ने बुधवार तड़के घोषणा की, 'मोहम्मदु बुहारी विजेता घोषित किये जाते हैं और वह निर्वाचित होकर लौटे हैं.'

अबुबकर ने चुनाव नतीजे को खारिज कर दिया. चुनाव में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. अबुबकर ने कहा, 'इस 23 फरवरी, 2019 के फर्जी चुनाव के नतीजे को खारिज करता हूं और उसे अदालत में चुनौती दूंगा.'

अबुजा: मोहम्मदु बुहारी एक बार फिर नाइजीरिया के राष्ट्रपति चुने गये हैं. हालांकि, विपक्ष ने 'फर्जी' परिणाम को तत्काल अदालत में चुनौती देने का निश्चय किया है.

गौरतलब है कि नाइजीरिया में मतदान में देरी से वोटरों की नाराजगी बढ़ने के साथ-साथ सियासी पारा भी चढ़ गया था. इसी बीच आज बुधवार को बुहारी दूसरी बात मतपत्रों से हुए चुनाव में विजयी हुए.

मोहम्मदु बुहारी बने नाइजीरिया के राष्ट्रपति, देखें वीडियो

सैन्य शासक रहे बुहारी पहली बार 2015 में अफ्रीका के इस सबसे अधिक आबादी वाले और शीर्ष तेल उत्पादक देश के राष्ट्रपति चुने गये थे.

पढ़ें:एयर स्ट्राइक : 'PAK आतंकियों को और आसरा नहीं दे सकता'

नाइजीरिया के सभी 36 प्रांतों और संघशासित राजधानी क्षेत्र में मतपत्रों की गिनती होने के साथ ही बुहारी 1.52 करोड़ मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अतीकु अबुबकर से जीत गये. अबुबकर 40 लाख मतों से उनसे पीछे रहे.

नाइजीरिया के इंडिपेंडेंट नेशनल इलेक्टोरल कमीशन के अध्यक्ष महमूद याकुबू ने बुधवार तड़के घोषणा की, 'मोहम्मदु बुहारी विजेता घोषित किये जाते हैं और वह निर्वाचित होकर लौटे हैं.'

अबुबकर ने चुनाव नतीजे को खारिज कर दिया. चुनाव में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. अबुबकर ने कहा, 'इस 23 फरवरी, 2019 के फर्जी चुनाव के नतीजे को खारिज करता हूं और उसे अदालत में चुनौती दूंगा.'

********************
Thank you for using CCTV+ content.Please contact Ms. Haley HE at service@cctvplus.com or call +86 10 63960094 for any further enquiries about CCTV+ content.
********************
Abuja, Nigeria - Feb 27, 2019 (CCTV - No access Chinese mainland)
1. Building
2. Logo of Independent National Electoral Commission
3. Banner reading "2019 General Elections situation room and national collation center"
4. Various of meeting in progress
5. Various of voting results shown on screen
6. Various of attendees
7. Various of people watching news
8. Man taking notes
9. Attendees
10. SOUNDBITE (English) Mahmood Yakubu, Chairman of the Independent National Electoral Commission (INEC):
"[Muhammadu Buhari] of the All Progressives Congress, having satisfied the requirements of the law and scored the highest number of votes is hereby declared winner and is [in] return elected."
11. Various of meeting in progress
12. Yakubu, others at meeting
13. Police armored vehicle on road
14. Various of signs of Abuja international conference center
15. Traffic
16. Poster of presidential election, President Muhammadu Buhari (left), Vice President Yemi Osinbajo (right)
Nigeria's electoral body on early Wednesday declared incumbent President Muhammadu Buhari the winner of the country's presidential election.
Buhari, the candidate from the governing All Progressives Congress (APC) party, topped the poll with 15,191,847, or 55.6 percent of the total 27,324,583 valid votes in the presidential election held on Saturday, according to the Chairman of the Independent National Electoral Commission (INEC) Mahmood Yakubu.
The runner-up was Abubakar Atiku of the main opposition People's Democratic Party (PDP), who won 11,262,978, or 41.2 percent of the valid votes.
"Muhammadu Buhari of the All Progressives Congress, having satisfied the requirements of the law and scored the highest number of votes is hereby declared winner and is in return elected," said Yakubu.
Although the PDP has charged the INEC with tampering with and manipulating the results, on Tuesday the PDP said that it would accept the election results and called for a suspension of ballot counting the following day as the ballot margin enlarged between candidates Atiku and Buhari. So far, Atiku hasn't made any comments on the election result.
********************
Thank you for using CCTV+ content.Please contact Ms. Haley HE at service@cctvplus.com or call +86 10 63960094 for any further enquiries about CCTV+ content.
********************
Copyright 2013 CCTV. All rights reserved.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.