काहिरा : सूडान में सेना के एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक और उनकी पत्नी को खार्तूम स्थित उनके घर लौटने की अनुमति दे दी गई है.
अधिकारी ने कहा कि हमदोक के घर पर भारी सुरक्षा तैनात है. अधिकारी ने हालांकि यह नहीं बताया कि हमदोक कहीं आने जाने के लिए स्वतंत्र हैं या नहीं अथवा फोन कॉल कर सकते हैं या नहीं.
उन्होंने यह जानकारी नाम गुप्त रखने की शर्त पर दी क्योंकि वह मीडिया को जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं हैं. गौरतलब है कि उत्तरी अफ्रीकी देश सूडान के प्रमुख जनरल ने सोमवार को देश में आपातकाल की घोषणा कर दी थी. इससे कुछ घंटे पहले उनकी सेना ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक को तख्तापलट की कवायद में गिरफ्तार कर लिया और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थी.
पढ़ें- सूडान में तख्तापलट की कवायद में पीएम गिरफ्तार, जनरल ने आपातकाल की घोषणा की
हालांकि तख्तापलट के एक दिन बाद मंगलवार को सूडान के जनरल ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही उन्हें हिरासत में लिया गया. तख्तापलट करने के बाद दूसरी बार सामने आए जनरल अब्देल फतह बुरहान ने कहा कि बढ़ते राजनीतिक संकट को हल करने के लिए सेना को आगे आना पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर सेना हस्तक्षेप नहीं करती तो गृह युद्ध के हालात बन सकते थे.
(पीटीआई-भाषा)