ETV Bharat / international

माली के प्रधानमंत्री ने अपनी पूरी सरकार के साथ दिया इस्तीफा - सौमेयलोयू बोबेये मैगा

माली में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के बीच प्रधानमंत्री सौमेयलोयू बोबेये मैगा और उनकी सरकार ने इस्तीफा दिया.

सौमेयलोयू बोबेये मैगा. (सौ. Twitter)
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 3:14 PM IST

बमाको: माली के प्रधानमंत्री सौमेयलोयू बोबेये मैगा (Soumeylou Boubeye Maiga) ने अपनी पूरी सरकार के साथ इस्तीफा दे दिया. देश के मध्य में बढ़ती हिंसा से निपटने और गत महीने हुए नरसंहार को लेकर आलोचनाओं के बाद उन्होंने ऐसा किया है.

राष्ट्रपति इब्राहिम बूबकर कीटा के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, उन्होंने हिंसा बढ़ने पर उपजे व्यापक प्रदर्शनों के दो सप्ताह बाद सौमेयलोयू बोबेये मैगा के साथ उनके मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया.

बयान के अनुसार नये प्रधानमंत्री को जल्द ही नियुक्त किया जाएगा और सभी राजनीतिक दल के विचार-विमर्श करने के बाद नयी सरकार का गठन किया जाएगा.

पढ़ेंः जापान: दृष्टिहीन नाविक ने नॉन-स्टॉप पैसिफिक यात्रा का बनाया रिकार्ड

सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों दलों के सांसद बुधवार को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे. उन्होंने मैगा और उनके प्रशासन पर अशांति को खत्म करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया.

गौरतलब है कि माली वर्षों से आतंकवादी गतिविधियों से उपजे सांप्रदायिक तनावों का सामना कर रहे हैं. यहां मार्च में फुलानी चरवाहा समुदाय के खिलाफ एक नरसंहार में लगभग 160 लोग मारे गए थे. इसके कारण सरकार ने सशस्त्र बलों के प्रमुख को पद से हटा दिया था.

बमाको: माली के प्रधानमंत्री सौमेयलोयू बोबेये मैगा (Soumeylou Boubeye Maiga) ने अपनी पूरी सरकार के साथ इस्तीफा दे दिया. देश के मध्य में बढ़ती हिंसा से निपटने और गत महीने हुए नरसंहार को लेकर आलोचनाओं के बाद उन्होंने ऐसा किया है.

राष्ट्रपति इब्राहिम बूबकर कीटा के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, उन्होंने हिंसा बढ़ने पर उपजे व्यापक प्रदर्शनों के दो सप्ताह बाद सौमेयलोयू बोबेये मैगा के साथ उनके मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया.

बयान के अनुसार नये प्रधानमंत्री को जल्द ही नियुक्त किया जाएगा और सभी राजनीतिक दल के विचार-विमर्श करने के बाद नयी सरकार का गठन किया जाएगा.

पढ़ेंः जापान: दृष्टिहीन नाविक ने नॉन-स्टॉप पैसिफिक यात्रा का बनाया रिकार्ड

सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों दलों के सांसद बुधवार को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे. उन्होंने मैगा और उनके प्रशासन पर अशांति को खत्म करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया.

गौरतलब है कि माली वर्षों से आतंकवादी गतिविधियों से उपजे सांप्रदायिक तनावों का सामना कर रहे हैं. यहां मार्च में फुलानी चरवाहा समुदाय के खिलाफ एक नरसंहार में लगभग 160 लोग मारे गए थे. इसके कारण सरकार ने सशस्त्र बलों के प्रमुख को पद से हटा दिया था.

Intro:Body:

malian-pm-resigns-over-surge-of-violence


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.