काहिरा : इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट बातचीत के लिए मिस्र की यात्रा करेंगे. राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में बताया कि यह बातचीत शर्म अल-शेख के लाल सागर रिसॉर्ट में होगी. इजराइली सरकार की ओर से हालांकि बैठक की तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई है.
बयान में कहा गया है कि बेनेट और मिस्र के राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय संबंधों, शांति प्रक्रिया को फिर से शुरू करने के प्रयासों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम पर चर्चा होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें-जापान ने छह देशों में आत्मघाती हमला होने को लेकर अपने नागरिकों को चेतावनी जारी की
किसी इजराइली प्रधानमंत्री की 2010 के बाद यह पहली आधिकारिक यात्रा होगी, जब तत्कालीन राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने बेंजामिन नेतन्याहू, फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के साथ एक शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी.
(एपी)