जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मखीजे ने कहा कि भारत में रोजाना बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आने से कोविड-19 का वैसा ही संकट खड़ा हो गया है, जैसा दुनिया के दूसरे हिस्सों में पहले देखा जा चुका है.
मंत्री से राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक 'सीएबीएस' पर सोमवार सुबह पूछा गया कि भारत में जारी व्यापक टीकाकरण कार्यक्रम मौजूदा लहर को क्यों नहीं रोक पाया है. मखीजे ने कहा, 'अलग-अलग देशों के समान अनुभव रहे हैं. एक ओर वहां टीकाकरण चल रहा है तो दूसरी ओर अगली लहर भी आ रही है, लिहाजा आप पक्के तौर पर यह नहीं कह सकते कि टीकाकरण इसे रोक देगा.'
उन्होंने कहा, 'भारत जिस स्थिति का सामना कर रहा है, ब्रिटेन और यूरोप के देशों के साथ भी ठीक वैसी ही समस्या थी.'
उन्होंने कहा, 'हमने अपने देश में बिना किसी टीके के दूसरी लहर का सामना किया और ऐहतियाती उपायों (मास्क और भौतिक दूरी) के दम पर मामलों की संख्या काबू में रखने में कामयाब रहे.'
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली यात्री उड़ानों पर 15 मई तक लगाई रोक
मखीजे ने कहा कि इन उपायों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए ताकि जब भी अगली लहर आए तो स्थिति काबू से बाहर न हो सके.