काहिरा : यमन सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि हमले में दो बच्चों समेत कम से कम 10 लोग घायल हो गए. हूती प्रवक्ता ने इस हमले के संबंध में कोई बयान नहीं दिया है. यमन, वर्ष 2014 से गृह युद्ध की विभीषिका झेल रहा है जिसमें अब तक 1,30,000 लोग मारे जा चुके हैं और विश्व का सबसे बड़ा मानवता संकट पैदा हो गया है.
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान के बरकत बाजार में फटे 10 सिलिंडर, एक शख्स झुलसा
मंगलवार को उसी क्षेत्र में मिसाइलें गिरी जहां इस महीने एक अन्य हमले में हूती विद्रोहियों द्वारा एक मिसाइल दागी गई थी और विस्फोटकों से लदा एक ट्रक एक पेट्रोल पंप से टकराया था. इस घटना में 21 लोग मारे गए थे.
(पीटीआई-भाषा)