अकरा : घाने के बुर्किना फासो (Burkina Faso) की सीमा से लगे उत्तरी घाना (Northern Ghana ) में समुदायों पर संदिग्ध डाकूओं के हमला करने की योजना बनाने की खबरों के बीच घाना पुलिस (Ghanian police ) को हाई अलर्ट (high alert) पर रखा गया है.
रिपोर्टों के मुताबिक डाकू कथित रूप से बुर्किना फासो-घाना सीमा पर रहने वाले समुदायों पर हमले कर रहे हैं.
वे आने वाले दिनों में बोलगाटंगा टाउनशिप (Bolgatanga townships) और तमाले (Tamale ) के क्षेत्रों सहित इसके आसपास के इलाकों पर भी हमले करने की योजना बना रहे हैं.
पुलिस के अनुसार संदिग्ध डाकू (suspected bandits) सैन्य ग्रेड के हथियारों (military grade weapons) के साथ, पहले से ही घाना में घुसपैठ कर चुके होंगे. अभी तक उत्तरी क्षेत्रों में उनकी जगह का पता नहीं चला है. वह किसी भी समय हमला कर सकते हैं.
पढ़ें - अमेरिकी सांसदों ने चेहरे की पहचान की तकनीक पर रोक लगाने वाला विधेयक दोनों सदनों में पेश किया
हाल के महीनों में सीमा पर हुए हमलों को देखते हुए घाना पुलिस प्रशासन (Ghana police administration ) ने देश के सभी कमांडरों को योजनाबद्ध हमलों (planned attacks ) को रोकने के लिए गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया है.