ETV Bharat / international

जिहादियों के हमले में चार नाइजीरियाई सैनिकों की मौत : सूत्र - नाइजीरिया में आत्मघाती हमला

सूत्रों से पता चला है कि नाइजीरिया में जिहादियों के हमले में चार सैनिको की मोत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि जिहादियों ने दो चौकी पर भी कब्जा कर लिया था लेकिन बाद में उन्हें मुक्त करा लिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

कांसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 12:32 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:21 PM IST

कानोः सेना के सूत्रों से पता चला कि नाइजीरिया के अशांत पूर्वोत्तर हिस्से में आईएस से संबद्ध संदिग्ध जिहादियों ने घात लगा कर सैनिकों पर हमला किया जिसमें चार जवान मारे गए.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि ये हमलावर ‘इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रोविंस’ (आईएसडब्ल्यूएपी) समूह के थे.

कैमरून से लगी सीमा के पास स्थित मोगुला गांव में रविवार को इन्होंने सेना के एक गश्ती दल पर गोलियां चलाईं, जिसमें चार सैनिक मारे गए. वे अपने साथ दो मशीन गन भी ले गए.

एक सूत्र ने कहा, 'हमारे सैनिकों पर आईएसडब्ल्यूएपी के आतंकवादियों ने मोगुला में घात लगा कर हमला किया जिसमें चार सैनिक मारे गए.'

अधिकारी ने कहा, 'हमला सुबह करीब 11 बजे किया गया, जब दल नियमित गश्त पर था.'

दूसरे अधिकारी ने भी मरने वाले जवानों की संख्या चार बताते हुए कहा कि जिहादियों ने दो चौकियों पर कब्जा कर लिया था लेकिन बाद में उन्हें मुक्त करा लिया गया.

पढ़ेंः श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए UNPA और DNA के बीच बैठक, गठजोड़ पर नहीं बनी बात

उन्होंने कहा, 'उन्होंने दो वाहनों पर रखी बंदूकों को खोला और फिर उसके साथ वहां से भाग गए.'

गौरतलब है कि पूर्वोत्तर नाइजीरिया में दशक भर से चल रहे जिहादी विद्रोह में 27,000 से अधिक लोगों की

कानोः सेना के सूत्रों से पता चला कि नाइजीरिया के अशांत पूर्वोत्तर हिस्से में आईएस से संबद्ध संदिग्ध जिहादियों ने घात लगा कर सैनिकों पर हमला किया जिसमें चार जवान मारे गए.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि ये हमलावर ‘इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रोविंस’ (आईएसडब्ल्यूएपी) समूह के थे.

कैमरून से लगी सीमा के पास स्थित मोगुला गांव में रविवार को इन्होंने सेना के एक गश्ती दल पर गोलियां चलाईं, जिसमें चार सैनिक मारे गए. वे अपने साथ दो मशीन गन भी ले गए.

एक सूत्र ने कहा, 'हमारे सैनिकों पर आईएसडब्ल्यूएपी के आतंकवादियों ने मोगुला में घात लगा कर हमला किया जिसमें चार सैनिक मारे गए.'

अधिकारी ने कहा, 'हमला सुबह करीब 11 बजे किया गया, जब दल नियमित गश्त पर था.'

दूसरे अधिकारी ने भी मरने वाले जवानों की संख्या चार बताते हुए कहा कि जिहादियों ने दो चौकियों पर कब्जा कर लिया था लेकिन बाद में उन्हें मुक्त करा लिया गया.

पढ़ेंः श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए UNPA और DNA के बीच बैठक, गठजोड़ पर नहीं बनी बात

उन्होंने कहा, 'उन्होंने दो वाहनों पर रखी बंदूकों को खोला और फिर उसके साथ वहां से भाग गए.'

गौरतलब है कि पूर्वोत्तर नाइजीरिया में दशक भर से चल रहे जिहादी विद्रोह में 27,000 से अधिक लोगों की

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 8:55 HRS IST




             
  • जिहादियों के हमले में चार नाइजीरियाई सैनिकों की मौत : सूत्र



कानो (नाइजीरिया) ,19 अगस्त (एएफपी) नाइजीरिया के अशांत पूर्वोत्तर हिस्से में आईएस से संबद्ध संदिग्ध जिहादियों ने घात लगा कर सैनिकों पर हमला किया जिसमें चार जवान मारे गए।



सेना से जुड़े दो सूत्रों ने यह जानकारी दी।



सेना के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि ये हमलावर ‘इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रोविंस’ (आईएसडब्ल्यूएपी) समूह के थे। कैमरून से लगी सीमा के पास स्थित मोगुला गांव में रविवार को इन्होंने सेना के एक गश्ती दल पर गोलियां चलाईं, जिसमें चार सैनिक मारे गए। वे अपने साथ दो मशीन गन भी ले गए। 



एक सूत्र ने कहा, ‘‘ हमारे सैनिकों पर आईएसडब्ल्यूएपी के आतंकवादियों ने मोगुला में घात लगा कर हमला किया जिसमें चार सैनिक मारे गए।’’ 



अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमला सुबह करीब 11 बजे किया गया, जब दल नियमित गश्त पर था।’’ 



दूसरे अधिकारी ने भी मरने वाले जवानों की संख्या चार बताते हुए कहा कि जिहादियों ने दो चौकियों पर कब्जा कर लिया था लेकिन बाद में उन्हें मुक्त करा लिया गया।



उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने दो वाहनों पर रखी बंदूकों को खोला और फिर उसके साथ वहां से भाग गए।’’ 



गौरतलब है कि पूर्वोत्तर नाइजीरिया में दशक भर से चल रहे जिहादी विद्रोह में 27,000 से अधिक लोगों की जान गई है और लगभग 20 लाख लोग विस्थापित हुए हैं।



एएफपी निहारिका शोभना शोभना 1908 0855 कानो


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.