ETV Bharat / international

युगांडा में विपक्षी दल के नेता की गिरफ्तारी के विरोध में हुई झड़प, 45 की मौत

युगांडा के विपक्षी नेता और संगीतकार बोबी वाइन की गिरफ्तारी पर उपजे विरोध के कारण हुई झड़प में मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है, जबकि पुलिस ने झड़प में शामिल 800 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : Nov 24, 2020, 8:47 PM IST

युगांडा में विरोध प्रदर्शन
युगांडा में विरोध प्रदर्शन

कंपाला : गत सप्ताह युगांडा के विपक्षी नेता और संगीतकार बोबी वाइन की गिरफ्तारी पर उपजे विरोध के कारण हुई झड़प में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी.

पुलिस ने बताया कि झड़प में शामिल 800 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता फ्रेड एनंगा ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्हें मृतकों के परिजनों के प्रति सहानुभूति है.

युगांडा में विरोध प्रदर्शन

युगांडा में पिछले एक दशक में यह संघर्ष का सबसे बुरा दौर है. देश में अगले साल चुनाव होने वाले हैं.

एनंगा ने कहा कि लूका में वाइन की गिरफ्तारी के बाद 18 नवंबर को विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, जो दो दिन तक चला और इस दौरान गिरफ्तारी की गई.

बता दें कि वाइन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और कोविड-19 के नियमों के चलते उन्हें 200 से कम संख्या में लोगों को संबोधित करना था.

बता दें कि पेशे से सिंगर बॉबी वाइन को पूर्वी जिले लुक्का से कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से इस पूर्वी अफ्रीकी देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए.

पढ़ें - पोप की नई किताब में उइगर मुस्लिमों का जिक्र, चीन ने की आलोचना

संयुक्त राष्ट्र ने पिछले सप्ताह हुई हिंसा की निंदा की थी और युगांडा के अधिकारियों से कहा था कि वह मानवाधिकार का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करें.

कंपाला : गत सप्ताह युगांडा के विपक्षी नेता और संगीतकार बोबी वाइन की गिरफ्तारी पर उपजे विरोध के कारण हुई झड़प में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी.

पुलिस ने बताया कि झड़प में शामिल 800 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता फ्रेड एनंगा ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्हें मृतकों के परिजनों के प्रति सहानुभूति है.

युगांडा में विरोध प्रदर्शन

युगांडा में पिछले एक दशक में यह संघर्ष का सबसे बुरा दौर है. देश में अगले साल चुनाव होने वाले हैं.

एनंगा ने कहा कि लूका में वाइन की गिरफ्तारी के बाद 18 नवंबर को विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, जो दो दिन तक चला और इस दौरान गिरफ्तारी की गई.

बता दें कि वाइन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और कोविड-19 के नियमों के चलते उन्हें 200 से कम संख्या में लोगों को संबोधित करना था.

बता दें कि पेशे से सिंगर बॉबी वाइन को पूर्वी जिले लुक्का से कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से इस पूर्वी अफ्रीकी देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए.

पढ़ें - पोप की नई किताब में उइगर मुस्लिमों का जिक्र, चीन ने की आलोचना

संयुक्त राष्ट्र ने पिछले सप्ताह हुई हिंसा की निंदा की थी और युगांडा के अधिकारियों से कहा था कि वह मानवाधिकार का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.