ETV Bharat / international

मोजाम्बिक में चक्रवाती तूफान केनेथ के कारण 3 लोगों की मौत, अलर्ट जारी - Three people die

मोजाम्बिक में चक्रवती तूफान के केनेथ ने बड़े स्तर पर तबाही मचा रखी है.

मोजाम्बिक में चक्रवती तूफान
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 11:56 AM IST

मापुटो: अफ्रीकी देश मोजाम्बिक में चक्रवाती तूफान केनेथ के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. संयुक्त राष्ट्र ने बड़े पैमाने पर बाढ़ आने की चेतावनी दी है.

संयुक्त तूफान चेतावनी केंद्र ने कहा कि चक्रवात के आने से गुरुवार को कोमोरोस द्वीप पर 220 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने लगीं. इसके बाद हुई तबाही और हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है. विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रवक्ता हर्वे वेरहोसेल ने कहा है कि अगले 10 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि 600 मिलीमीटर से अधिक बारिश की संभावना है.

पढ़ें: श्रीलंका में तीन धमाकों की खबर, कोई हताहत नहीं

यह पहली बार है कि जब यह दक्षिणी अफ्रीकी देश साल में दो बार चक्रवाती तूफान की चपेट में आया है. एक माह पहले चक्रवाती तूफान इडाई ने यहां भारी तबाही मचाई थी. इडाई तूफान की चपेट में आने से मोजाम्बिक, जिम्बाब्वे और मलावी में लगभग 150 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग लापता हो गए थे. वहीं, ग्रामीण इलाकों में सड़क और टेलीफोन संपर्क टूटने से हजारों लोग फंसे रह गए.

देखें वीडियो

संयुक्त राष्ट्र और सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, इन तीन दक्षिण अफ्रीकी देशों में तूफान की चपेट में आकर 15 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. पूरे शहर की बिजली आपूर्ति ठप पड़ने के साथ ही कई घर नष्ट हो गए हैं और क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

मापुटो: अफ्रीकी देश मोजाम्बिक में चक्रवाती तूफान केनेथ के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. संयुक्त राष्ट्र ने बड़े पैमाने पर बाढ़ आने की चेतावनी दी है.

संयुक्त तूफान चेतावनी केंद्र ने कहा कि चक्रवात के आने से गुरुवार को कोमोरोस द्वीप पर 220 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने लगीं. इसके बाद हुई तबाही और हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है. विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रवक्ता हर्वे वेरहोसेल ने कहा है कि अगले 10 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि 600 मिलीमीटर से अधिक बारिश की संभावना है.

पढ़ें: श्रीलंका में तीन धमाकों की खबर, कोई हताहत नहीं

यह पहली बार है कि जब यह दक्षिणी अफ्रीकी देश साल में दो बार चक्रवाती तूफान की चपेट में आया है. एक माह पहले चक्रवाती तूफान इडाई ने यहां भारी तबाही मचाई थी. इडाई तूफान की चपेट में आने से मोजाम्बिक, जिम्बाब्वे और मलावी में लगभग 150 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग लापता हो गए थे. वहीं, ग्रामीण इलाकों में सड़क और टेलीफोन संपर्क टूटने से हजारों लोग फंसे रह गए.

देखें वीडियो

संयुक्त राष्ट्र और सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, इन तीन दक्षिण अफ्रीकी देशों में तूफान की चपेट में आकर 15 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. पूरे शहर की बिजली आपूर्ति ठप पड़ने के साथ ही कई घर नष्ट हो गए हैं और क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

RESTRICTION SUMMARY: MUST CREDIT SOLIDAR MED; MO BACCUS
SHOTLIST:
++USER GENERATED CONTENT: This video has been authenticated by AP based on the following validation checks:
++Video and audio checked against known locations and events
++Video is consistent with independent AP reporting
++Video cleared for use by all AP clients by content creator
++Mandatory on-screen credit to: Solidar Med
VALIDATED UGC - MUST CREDIT SOLIDAR MED
Anquabe - 26 April 2019
++16:9++
1. Various of damaged homes
++USER GENERATED CONTENT: This video has been authenticated by AP based on the following validation checks:
++Video and audio checked against known locations and events
++Video is consistent with independent AP reporting
++Video cleared for use by all AP clients by content creator
++Mandatory on-screen credit to: Mo Baccus
VALIDATED UGC - MUST CREDIT MO BACCUS
Mecufi - 25 April 2019
++MOBILE PHONE FOOTAGE++
++VERTICAL ASPECT RATIO++
2. Pan-left of properties and high winds
STORYLINE:
A powerful cyclone, the second to strike Mozambique in just six weeks, ripped off roofs and killed at least three people on Friday as the United Nations warned of "massive flooding" ahead.
Cyclone Kenneth had approached Mozambique with maximum sustained winds of 220 kilometres per hour (136 miles per hour), the power of a Category 4 hurricane, the Joint Typhoon Warning Center said.
Over the next 10 days, the storm is expected to dump twice as much rain as Cyclone Idai did last month, World Food Programme spokesman Herve Verhoosel said.
Idai killed more than 600 people and displaced tens of thousands.
This is the first time in recorded history that the southern African nation has been hit by two cyclones in one season, the U.N. said.
Forecasters expected the remnants of the storm to bring heavy rain as it lingers over the region.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.