बेइरा (मोजाम्बिक) : मोजाम्बिक और जिम्बाब्वे में आए चक्रवात के कारण मरने वालों की संख्या बढकर लगातार बढ़ती जा रही है. रेडक्रॉस उनकी मदद करने को सामने आया है. सोसाइटी ने प्रभावित लोगों के लिए साफ पानी और अन्य मदद मुहैया कराया है.
राहत एवं बचाव कर्मी लोगों की मदद करने के लिए दिन-रात प्रयास कर रहे हैं और संयुक्त राष्ट्र भी अपनी मदद मुहैया करा रहा है.
रेडक्रॉस ने कहा कि मोज़ाम्बिक बंदरगाह में फंसे लोगों को सुरक्षा मुहैया करवा रहे हैं. उन्हें साफ पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.
उन्होंने अपील की है कि हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए लोगों की आर्थिक सहायता करने के लिए मदद की जरूरत है.
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड मोजाम्बिक के अनुसार (IFRC) आने वाले कुछ दिनों में संकट का आकलन कर पूरी मदद की जाएगी.
IFRC और मोज़ाम्बिक रेड क्रॉस लोगों के आश्रय और बड़े पैमाने पर उनकी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश कर रहा है.
लेसुइयूर ने कहा कि रेड क्रॉस स्वयंसेवकों ने पहले से ही आपातकालीन आश्रय किट वितरित कर दिए हैं. जिसमें तिरपाल और बुनियादी उपकरण शामिल हैं. लगभग 1,500 परिवारों और 3,000 परिवारों के लिए एक बाकी खेप आज आ जाएगी.
मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिपे न्युसी ने दो दिन पहले घोषणा की थी, ‘‘200 से अधिक लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है और 3,50,000 लोगों को खतरा है.’’
मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि दक्षिणी अफ्रीका में दशकों में आए सबसे भीषण तूफानों में शामिल इस चक्रवात के कारण मालावी में मानवीय संकट पैदा हो गया है. इसके कारण करीब 10 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 80,000 से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है.