ETV Bharat / international

मोजाम्बिकः इडाई तूफान ने मचाई तबाही, 10 लाख लोग हुए प्रभावित

मोजाम्बिक में चक्रवात इदाई में फंसे लोगों की मदद करने के लिए रेड क्रॉस सामने आया है. पीड़ितों की हर संभव मदद की जा रही है. 10 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

चक्रवात इदाई में फंसे लोगों को बचाते राहातकर्मी
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 3:34 PM IST

बेइरा (मोजाम्बिक) : मोजाम्बिक और जिम्बाब्वे में आए चक्रवात के कारण मरने वालों की संख्या बढकर लगातार बढ़ती जा रही है. रेडक्रॉस उनकी मदद करने को सामने आया है. सोसाइटी ने प्रभावित लोगों के लिए साफ पानी और अन्य मदद मुहैया कराया है.

चक्रवात इदाई में फंसे लोगों को बचाते राहातकर्मी


राहत एवं बचाव कर्मी लोगों की मदद करने के लिए दिन-रात प्रयास कर रहे हैं और संयुक्त राष्ट्र भी अपनी मदद मुहैया करा रहा है.

रेडक्रॉस ने कहा कि मोज़ाम्बिक बंदरगाह में फंसे लोगों को सुरक्षा मुहैया करवा रहे हैं. उन्हें साफ पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.

उन्होंने अपील की है कि हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए लोगों की आर्थिक सहायता करने के लिए मदद की जरूरत है.

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड मोजाम्बिक के अनुसार (IFRC) आने वाले कुछ दिनों में संकट का आकलन कर पूरी मदद की जाएगी.

IFRC और मोज़ाम्बिक रेड क्रॉस लोगों के आश्रय और बड़े पैमाने पर उनकी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश कर रहा है.

लेसुइयूर ने कहा कि रेड क्रॉस स्वयंसेवकों ने पहले से ही आपातकालीन आश्रय किट वितरित कर दिए हैं. जिसमें तिरपाल और बुनियादी उपकरण शामिल हैं. लगभग 1,500 परिवारों और 3,000 परिवारों के लिए एक बाकी खेप आज आ जाएगी.

मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिपे न्युसी ने दो दिन पहले घोषणा की थी, ‘‘200 से अधिक लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है और 3,50,000 लोगों को खतरा है.’’

मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि दक्षिणी अफ्रीका में दशकों में आए सबसे भीषण तूफानों में शामिल इस चक्रवात के कारण मालावी में मानवीय संकट पैदा हो गया है. इसके कारण करीब 10 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 80,000 से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है.

बेइरा (मोजाम्बिक) : मोजाम्बिक और जिम्बाब्वे में आए चक्रवात के कारण मरने वालों की संख्या बढकर लगातार बढ़ती जा रही है. रेडक्रॉस उनकी मदद करने को सामने आया है. सोसाइटी ने प्रभावित लोगों के लिए साफ पानी और अन्य मदद मुहैया कराया है.

चक्रवात इदाई में फंसे लोगों को बचाते राहातकर्मी


राहत एवं बचाव कर्मी लोगों की मदद करने के लिए दिन-रात प्रयास कर रहे हैं और संयुक्त राष्ट्र भी अपनी मदद मुहैया करा रहा है.

रेडक्रॉस ने कहा कि मोज़ाम्बिक बंदरगाह में फंसे लोगों को सुरक्षा मुहैया करवा रहे हैं. उन्हें साफ पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.

उन्होंने अपील की है कि हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए लोगों की आर्थिक सहायता करने के लिए मदद की जरूरत है.

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड मोजाम्बिक के अनुसार (IFRC) आने वाले कुछ दिनों में संकट का आकलन कर पूरी मदद की जाएगी.

IFRC और मोज़ाम्बिक रेड क्रॉस लोगों के आश्रय और बड़े पैमाने पर उनकी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश कर रहा है.

लेसुइयूर ने कहा कि रेड क्रॉस स्वयंसेवकों ने पहले से ही आपातकालीन आश्रय किट वितरित कर दिए हैं. जिसमें तिरपाल और बुनियादी उपकरण शामिल हैं. लगभग 1,500 परिवारों और 3,000 परिवारों के लिए एक बाकी खेप आज आ जाएगी.

मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिपे न्युसी ने दो दिन पहले घोषणा की थी, ‘‘200 से अधिक लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है और 3,50,000 लोगों को खतरा है.’’

मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि दक्षिणी अफ्रीका में दशकों में आए सबसे भीषण तूफानों में शामिल इस चक्रवात के कारण मालावी में मानवीय संकट पैदा हो गया है. इसके कारण करीब 10 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 80,000 से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है.

RESTRICTION SUMMARY: MUST CREDIT DENIS ONYODI / RED CROSS RED CRESCENT CLIMATE CENTRE
SHOTLIST:
IFRC (INTERNATIONAL FEDERATION OF RED CROSS AND RED CRESCENT SOCIETIES) - MUST CREDIT DENIS ONYODI/RED CROSS RED CRESCENT CLIMATE CENTRE
Beira port - 21 March 2019
1. AERIAL of survivors on shore after arriving by rescue boats ++DRONE SHOTS++
2. Various of survivors of Cyclone Idai arrived by rescue boat, getting off with the help of Mozambique Red Cross
3. Various of survivors on beach
4. People walking
5. People getting of a small boat, holding belongings, walking to shore
6. Mid of children
7. Child crying on woman's back
8. Survivors getting of boat with belongings
9. Survivors sitting on beach
10. Various of people being taken to evcauation centre by car
11. Wide of evcauation centre
12. Various of people talking to volunteers by car
13. Mozambique Red Cross volunteers talking
14. Volunteer walking through people at evcatuation center
15. Various of people getting medicial attention
16. Various of volunteers
17. AERIAL of large ship, with survivors arriving by boat and crowds of people onshore in the distance ++DRONE SHOTS++
STORYLINE:
The Red Cross says it is sending emergency sanitation and water facilities to the hard-hit Mozambique port of Beira and is appealing for 10 million Swiss francs (dollars) to help 75,000 of the worst-affected people.
Hundreds of people were seen arriving on rescue boats at Beira port on Thursday, a week after Cyclone Idai hit coastal Mozambique and swept across the country to Zimbabwe.
Experts will arrive in Beira in the coming days, and sanitation facilities for up to 20,000 people and equipment to produce clean water for 15,000 people will arrive in the port city early next week, according to the Mozambique for the International Federation of Red Cross and Red Crescent Societies (IFRC).
The IFRC and Mozambique Red Cross are also trying to address the massive needs for shelter.
Red Cross volunteers have already distributed emergency shelter kits - comprising tarpaulins and basic tools - to about 1,500 families and an additional consignment for 3,000 families is scheduled to arrive Friday, LeSueur said.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.