जोहानिसबर्गः दक्षिण अफ्रीका के अधिकारियों ने जोहानिसबर्ग हवाईअड्डे से शेर की 342 किलोग्राम हड्डियां बरामद की हैं और इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है
इन हड्डियों का प्रयोग संभवत: चिकित्सकीय उपयोगों और गहने बनाने के लिए किया जाना था.
पर्यावरण मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि इन हड्डियों को मलेशिया ले जाया जा रहा था और इनकी जानकारी नहीं दी गई थी.
उसने कहा, जब सामान की जांच की गई तो एल्यूमीनियम फॉइल में लिपटी शेर की हड्डियों के 12 बक्से मिले और इनका वजन 342 किलोग्राम था.
ये भी पढ़ेंः माली में चरमपंथियों ने किया सैन्य शिविरों पर हमला, 16 लोगों की मौत
मंत्रालय के प्रवक्ता अल्बी मोदिसे ने कहा कि हालांकि शेरों की हड्डियों का निर्यात वैध है लेकिन इसके लिए विशेष अनुमति की आवश्कता होती है. इस मामले मे गिरफ्तार सभी लोग विदेशी हैं जिनमें से दो जिम्बाब्वे के हैं। एक संदिग्ध हिरासत में है.
दक्षिण अफ्रीका में 11,000 शेर हैं जिनमें से 3,000 राष्ट्रीय उद्यानों में रहते हैं जहां शिकार करना मना है.