नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर डीएम ने नई एडवाइजरी जारी की है. जिसके तहत यह साफ कर दिया गया है कि पहले के मुकाबले काफी ज्यादा सख्ती अब दिशा निर्देशों के पालन में होगी. आपको बता दे आज गाजियाबाद में कोरोना के 63 नए मामले सामने आए हैं.
लगातार बढ़ते मामलों के चलते ठोस कदम
कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 1 महीने की तुलना में अगर देखें तो रोजाना आठ से 10 नए कोरोना मरीज़ मिल रहे थे, लेकिन अब उनकी संख्या 60 से ज्यादा हो चुकी है. जिसे चिंता भी बढ़ गई है. लोगों को कई बार कहने के बावजूद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन ठीक से नहीं हो रहा है. कई बार लोग बिना मास्क के रोड पर देखे जा रहे हैं. भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग नहीं मानते हैं.इसलिए इस तरह के ठोस कदम उठाना जरूरी है.
डीएम की नई एडवाइजरी में निम्न बातें
- होटल मॉल सिनेमा घर रेस्टोरेंट में जितने लोगों की क्षमता है. उतने ही लोगों की एंट्री सुनिश्चित करवाई जाए.
- प्रतिष्ठानों के बाहर डिस्प्ले लगाया जाए, जिसमें यह जानकारी उपलब्ध कराई जाए कि संबंधित व्यक्ति को सुविधा उपलब्ध कराने में कितनी देर लगेगी.
- व्यापारिक प्रतिष्ठान मॉल, सिनेमा घर, होटल में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को टोकन दिलाए जाने की कार्रवाई की जाए. उस टोकन पर प्रवेश के अंदर का समय एवं प्रतिष्ठान से बाहर जाने का समय अवश्य अंकित हो.
- जिलाधिकारी ने इंसीडेंट कमांडरों की नियुक्ति की है जो अपने अपने क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाकों को चिन्हित करेंगे.
- पीक आवर्स में भीड़ बढ़ती है तो तुरंत संबंधित कदम उठाए जाएं.
गाजियाबाद के रिस्क वाले इलाके
गाजियाबाद में अत्यधिक रिस्क वाले क्षेत्र हैं- शास्त्री नगर, नेहरू नगर, कवि नगर, गांधी नगर, संजय नगर, गोविंदपुरम, राजनगर, इंदिरापुरम, वैशाली, लाजपत नगर, राजेंद्र नगर, शालीमार गार्डन, वसुंधरा.