नई दिल्ली: कनॉट प्लेस स्थित केंद्र सरकार का लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज 12 दिसंबर को कॉन्वोकेशन डे आयोजित कर रहा है. इसमें ग्रेजुऐशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के करीब 300 छात्रों को डिग्रियां दी जाएंगी.
सेमी वर्चुअल होगा आयोजन
कोरोना को देखते हुए इस कार्यक्रम को सेमी वर्चुअल तरीके से आयोजित किया जाएगा. काॅलेज के ऑडिटोरियम में शिक्षक व छात्र उपस्थित रहेंगे, जबकि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम में जुड़ेंगे. वहीं छात्रों के अभिभावकों के लिए ऑडिटोरियम के बाहर इंतजाम किया जाएगा. उनके लिए स्क्रीन की व्यवस्था की जाएगी, ताकि शारीरिक दूरी के नियम को बनाए रखा जा सके.
पहली बार कॉलेज ओरल मैक्सोफेसियाल सर्जरी की डिग्री
इस बार जिन छात्रों को डिग्री दी जा रही है वे सभी 2019 में पास हो चुके हैं. इसमें से एमबीबीएस के करीब 200 और एमडी, एमएस, एमडीएस ओरल मैकसोफेसियाल सर्जरी, एमसीएच, डीएम के करीब 100 छात्र हैं. खास बात ये है कि काॅलेज पहली बार एमडीएस ओरल माइसोफेसियाल सर्जरी की डिग्री भी देगा.